DMRC: जल्द ही मेट्रो के लिए देश का पहला वचुर्अल शॉपिंग, रीचार्ज ऐप पेश करेगी
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) जल्द ही एक ऐसा ऐप पेश करेगी, जिसके माध्यम से यात्री कई उत्पाद खरीद सकेंगे और प्रमुख स्थानों तक संपर्क समेत कई सेवाओं की बुकिंग करा सकेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) जल्द ही एक ऐसा ऐप पेश करेगी, जिसके माध्यम से यात्री कई उत्पाद खरीद सकेंगे और प्रमुख स्थानों तक संपर्क समेत कई सेवाओं की बुकिंग करा सकेंगे।
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि मेट्रो के लिए भारत के पहले वर्चुअल शॉपिंग ऐप ‘मूमेंटम 2.0’ में दिल्ली मेट्रो स्मार्ट कार्ड के तत्काल रीचार्ज और अन्य सेवाओं के स्मार्ट भुगतान की सुविधा भी मिलेगी।
यह भी पढ़ें |
कपिल सिब्बल ने पहलवानों के प्रदर्शन के बीच उठाया ये बड़ा मुद्दा, जानिये क्या कहा
डीएमआरसी ने बयान में कहा, “ऐप की सहायता से मेट्रो यात्री कई उत्पाद खरीद सकेंगे और मेट्रो में यात्रा करने के दौरान कई सेवाओं की बुकिंग करा सकेंगे और अपने गंतव्य स्टेशन पर उनका ऑर्डर पूरा कर दिया जाएगा।”
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फरवरी, 2022 में बताया था कि “दिल्ली मेट्रो ने एक दूरदर्शी परियोजना शुरू की है, जिसके तहत इसकी नियमित सेवाओं को अत्याधुनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से ई-कॉमर्स से जोड़ा जाएगा। इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए एक शीर्ष कंपनी से करार किया गया है।”
यह भी पढ़ें |
Supreme Court: युवा कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के लिए राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी अग्रिम जमानत
एक अधिकारी ने बताया कि इस ऐप के उपयोगकर्ता मेट्रो स्टेशन पर डिजिटल लॉकर्स भी रख सकेंगे।