महराजगंज: समीक्षा में डीएम का सख्त आदेश, 15 जनवरी तक विद्यालयों से नही आया फिटनेस प्रमाण पत्र तो कार्यवाही तय

डीएन संवाददाता

आज सड़क सुरक्षा समिति की जिलाधिकारी ने समीक्षा की, इस दौरान संबंधित अफसरों को सख्त आदेश दिया। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

अफसरों को आदेश देते डीएम अनुनय झा
अफसरों को आदेश देते डीएम अनुनय झा


महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा ने सड़क सुरक्षा समिति की आज समीक्षा बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा संबंधी सभी बिंदुओं की समीक्षा करते हुए एआरएम रोडवेज को निर्देश दिया कि जनपद में बसों का शेड्यूल इस तरह तैयार करें की सभी तहसीलों में यात्रियों को बस की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डीएम ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को सड़कों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवाने का निर्देश दिया। साथ ही महत्वपूर्ण जगहों पर रोड साइनेज लगवाने का भी निर्देश दिया। साथ ही साथ उन्होंने एआरटीओ को 15 जनवरी तक सभी विद्यालयों से स्कूल बसों का फिटनेस सर्टिफिकेट प्राप्त करने हेतु आदेश दिया। अन्यथा लापरवाह विद्यालयो पर कार्यवाही होगी।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: डीएम ने सड़क दुर्घटनाओं पर व्यक्त की चिंता, अधिशासी अभियंता और ARTO को दिए सख्त आदेश

सीएमओ को आदेशित करते हुए डीएम ने कहा की अनधिकृत रूप से संचालित एंबुलेंस के विरुद्ध प्रवर्तन बढ़ाने के लिए कहा जाये। इस दौरान जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा के संदर्भ में व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने और प्रवर्तन बढ़ाने हेतु एआरटीओ और पुलिस विभाग को निर्देशित किया।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी डॉo पंकज कुमार वर्मा, सीओ अनिरुद्ध कुमार, सीएमओ डॉ नीना वर्मा, एआरटीओ नरेंद्र यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः डीएम ने किया एआरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण, लापरवाही देख लगाई फटकार










संबंधित समाचार