DN Exclusive: आजमगढ़ में 15 वर्षों से जंजीरों में जकड़ा था शख्स, देखिये कैसे खुली किस्मत और टूटी बेड़ियां
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के मिर्जापुर विकास खंड में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक को उसके परिजनों द्वारा जंजीरों से बांधे रखा जाता था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
आजमगढ़: जनपद के मिर्जापुर विकास खंड के मुड़ियार गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक को उसके ही परिवार के लोगों द्वारा लंबे समय से जंजीरों से बांधकर घर में रखा गया था। मामले की जानकारी होने पर एसडीएम निजामाबाद मौके पर पहुंचे और रविवार को युवक को जंजीरों से मुक्त कराया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक युवक के जंजीरों से मुक्त होने का मामला भी एक बड़ा संयोग है। एसडीएम निजामाबाद संत रंजन रविवार को क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे। तभी किसी ने उनको मुड़ियार गांव के एक व्यक्ति को उसके ही परिवार के लोगों द्वारा ही जंजीरों में जकड़े रखने की सूचना दी।
इस सूचना पर एसडीएम बंधक बनाये युवक के घर पहुंचे। जहां उन्होंने आलम नामक व्यक्ति को जंजीरों में जकड़ा हुआ पाया। एसडीएम ने तुरंत उसके हाथ में लगी बेडियों को खुलवाया। बेडियों के खुलने के बाद आलम की खुशी का ठिकाना नहीं थी।
यह भी पढ़ें |
Azamgarh: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर भड़के सपा नेता, की गिरफ्तारी की मांग
15 साल बाद जंजीरों की जकड़न से मुक्ति #आजमगढ़ के मिर्जापुर विकास खंड के मुड़ियार गांव में एक युवक को उसके ही परिवार के लोगों द्वारा लंबे समय से जंजीरों से बांधकर घर में रखा गया था।
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) April 7, 2024
मामले की जानकारी होने पर एसडीएम निजामाबाद संत रंजन मौके पर पहुंचे
देखिये रविवार को आलम नाम के… pic.twitter.com/e59dcB4pdN
मौके पर मौजूद आलम के पिता बदरुद्दीन ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार है, जिसके कारण उसे जंजीरों में बांधकर रखना पड़ रहा है।
#आजमगढ़: एसडीएम निजामाबाद संत रंजन के दौरे ने एक शख्स के किस्मत के ताले को खोल दिया। मिर्जापुर विकास खंड के मुड़ियार गांव में 15 वर्षों से जंजीर में बंधे शख्स की बेड़ियां एसडीएम ने काट डाली, सुनिये पूरी कहानी एसडीएम संत रंजन की जुबानी#UttarPradesh #Azamgarh @Uppolice @UPGovt… pic.twitter.com/5ZwxCG6PpY
यह भी पढ़ें | Crime in UP: आज़मगढ़ में अज्ञात बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) April 7, 2024
एसडीएम ने जिला विकलांग कल्याण अधिकारी को फोन कर कहा कि आलम को पेंशन दिलाएं और उसके इलाज पर आने वाले खर्च की व्यवस्था करें।