DN Exclusive: महराजगंज पुलिस का काला कारनामा, निर्दोष को बना दिया आरोपी, थानेदार का सफेद झूठ, चर्चाओं का बाजार गर्म
चेन्नई के एक वर्कशाप में चोरी के आरोप में कोल्हुई पुलिस ने क्षेत्र के एक आरोपित युवक व उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज कर चर्चा का विषय बन गई है।डाइनामाइट एक्सक्लूसिव
कोल्हुई(महराजगंज): चेन्नई में चोरी के मामले में कोल्हुई पुलिस को जानकारी मिली थी। पुलिस ने चोरी का सामान बरामदगी के बाद एफआईआर संख्या 63 धारा 41, 411 आईपीसी के तहत कार्रवाई की। आरोपित युवक का कहना था कि वह चोरी नहीं किया है। वर्कशाप में काम करने के बाद उसे सैलरी नहीं दी जा रही थी। इसीलिए वह वहां से एलसीडी, ड्रिल मशीन व लेडीज सूट का कपड़ा उठा लाया।जो की पहले बताया था।की यदि सैलरी नही मिलेगी तो मैं ले जाऊंगा।
ये है पूरा मामला
कोल्हुई क्षेत्र के फूलपुर गांव का रामप्रित नाम का युवक चेन्नई के एक वर्कशाप में काम कर रहा था। पांच दिन पहले वह चेन्नई से घर आया। युवक अपने साथ एलसीडी ड्रिल मशीन, सूट लेकर आया था। चेन्नई के वर्कशाप में संतकबीर नगर जिले का एक युवक बतौर सुपरवाइजर काम करता था। वर्कशाप से रामप्रित द्वारा ड्रिल मशीन, एलसीडी आदि सामान उठा लाने पर अपने मालिक के निर्देश पर सुपरवाइजर उसे ढूंढते हुए आया। कोल्हुई थाना में सूचना देने के बाद सुपरवाइजर रामप्रित के घर भी पहुंचा। पंचायत भी हुई। बताया जा रहा है कि रामप्रित ने सामान दे भी दिया। जब सुपरवाइजर समान लेकर जाने लगा तब तक मामले में पुलिस पहुंच गई। रामप्रित को हिरासत में ले ली।
निर्दोष चचेरे भाई को भी बना दिया आरोपी
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: कार्रवाई ना होने पर नाराज ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव
रामप्रित का चचेरा भाई करन भी मौके पर पहुंचा। पुलिस उसे भी गिरफ्तार कर ली। गांव वालों का कहना है कि करन एक माह पहले चेन्नई से लौटा था। पुलिस उसे बेवजह केस में शामिल कर जेल भेज दिया।
थानेदार का सफेद झूठ बना चर्चा का विषय
वहीं इस मामले में पुलिस ने निर्दोष करन को मुजरिम बना दिया।और वाहवाही लूटने के लिए अलग कहानी बना दी है। कोल्हुई थानेदार महेन्द्र यादव का कहना है कि गस्त के दौरान क्षेत्र के एक होटल के पास दोनों संदिग्ध हालत में खड़े थे। मुखबिर के जरिए दोनों के पास चोरी के संदिग्ध सामान मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। रामप्रित के पास से बोरे में रखा एलसीडी बरामद की हुई। करन के पास से प्लास्टिक के झोले में रखे गए ड्रील मशीन व तीन सलवार सूट मिला।
एक महीने पहले करन तो चार दिन पहले रामप्रीत आया था घर
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: नहीं थम रहे मासूमों से होने वाले अपराध, नाबालिग से दुष्कर्म का मामला आया सामने
रामप्रीत के परिजनों और फूलपुर के ग्रामीणों ने बताया की करन एक महीने पहले गांव आया है।और रामप्रीत चार दिन पहले तो पुलिस ने ये कौन सी कहानी बना दी की हर कोई हैरान है।
थाने से ही दोनो को पुलिस ने लिया था हिरासत में
थाने पर दोनो लोगो को और सुपरवाइजर को समझौते के लिए बुलाया गया था।पुलिस ने दोनों युवकों को थाने से ही हिरासत में ले लिया।मिला जुलाकर इस मामले में कोल्हुई थानेदार महेंद्र यादव खुद बुरी तरह फंस गए हैं।