DN Exclusive: जिले में मनबढ़ अधिकारियों की नहीं है कमी, जिला पंचायत की बैठक बनी मजाक, बड़े अफसर रहे गायब, सीडीओ ने किया स्पष्टीकरण तलब

डीएन संवाददाता

जनता से जुड़े जनप्रतिनिधियों यानि जिला पंचायत के बोर्ड की अहम बैठक बुधवार को आयोजित की गयी लेकिन इस अहम बैठक में एक्सईएन हाइडिल, सीएमओ, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड समेत कई बड़े अफसर बहाना बना गायब रहे। डाइनामाइट न्यूज़ विशेष:

जिला पंचायत के बोर्ड की बैठक का दृश्य
जिला पंचायत के बोर्ड की बैठक का दृश्य


महराजगंज: मुख्यमंत्री लखनऊ में बैठ लाख मेहनत करें लेकिन महराजगंज जिले में तैनात अफसर सीएम के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं। ऐसा ही वाकया देखने को मिला जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में।

बैठक से गायब एक्सईएन हाइडिल, सीएमओ, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड से सीडीओ ने स्पष्टीकरण तो तलब कर लिया है लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं कि इसके बाद भी ये लापरवाह अफसर सुधर जायेंगे। 

जिला पंचायत के बोर्ड की बैठक में उपस्थित सदस्य

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बैठक में विभिन्न विभागों के विकास कार्यों पर चर्चा की गयी एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 की कार्य योजना पर विचार किया गया।

यह भी पढ़ें | जिला पंचायत बवाल मामले में वाकई हुआ क्या... सुनिये विधायक जयमंगल कन्नौजिया, प्रेमसागर पटेल, ऋृषि त्रिपाठी और वीरेन्द्र चौधरी का पक्ष

बैठक में सदस्यों द्वारा में तार-बाड़ लगाने के संदर्भ में प्रश्न पूछा गया। मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने सदन को बताया कि 32 ग्राम पंचायतों को चिन्हित कर लिया गया है। कार्य अत्यंत शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा। 

सदन में पूछे गए प्रश्नों के जवाब न मिलने की शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत को सदन में पूछे गए प्रश्नों के संबंध में की गयी कार्यवाही से संबंधित सदस्य को तीन दिन के भीतर अवगत कराने का निर्देश दिया। 

बैठक से गायब रहे बड़े अधिकारी 

सदस्यों की माँग पर सीडीओ ने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के शिलापट्टों पर जिला पंचायत सदस्यों के नाम अंकित करवाने का निर्देश दिया। 

यह भी पढ़ें | जिला पंचायत की बैठक में जबरदस्त हंगामा: बजट आवंटन को लेकर सत्तारुढ़ दो विधायक आपस में भिड़े; एक विधायक ने कहा आप कौन.... मंत्री प्रतिनिधि ने कहा- मुझे पूरा जिला जानता है...

मुख्य विकास अधिकारी ने उन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है, जिन्होंने विकास कार्यों हेतु भूमि अधिग्रहण की प्रतिपूर्ति के रूप में पैसा तो ले लिया है, लेकिन जमीन की रजिस्ट्री से इनकार कर रहे हैं।

अंत में जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में विधायक वीरेन्द्र चौधरी, ऋृषि त्रिपाठी, ज्ञानेन्द्र सिंह, जयमंगल कन्नौजिया मौजूद रहे।










संबंधित समाचार