Diwali Special: दिवाली के दिन भूलकर भी ना करें ये काम, वरना लक्ष्मी मां हो जाएंगी नाराज

डीएन ब्यूरो

आज पूरे देश में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाई जा रही है। दिवाली के दिन महालक्ष्मी की पूजा की जाती है। इसके साथ दिवाली के दिन कुछ बातों का खास ध्यान रखना बहुत जरूरी है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए दिवाली के दिन भूलकर भी नहीं करने चाहिए कौन से काम

दिवाली

दिवाली के दिन मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए हम कई तरह के काम करते हैं। इसी के साथ अंजानें में हम कई ऐसे काम कर देते हैं जिससे मां लक्ष्मी खुश होने की बजाय नाराज हो सकती है। जानिए कौन से हैं वो काम।

नाखून काटना, शेविंग से बचें

दिवाली के दिन सुबह देर तक सोते ना रह जाएं। जल्दी उठें और पूजा-पाठ करें। दिवाली के दिन नाखून काटना, शेविंग जैसे कार्य नहीं किए जाते हैं।

लक्ष्मी मां की पूजा भगवान विष्णु के बिना ना करें

लक्ष्मी की पूजा के समय तालियां ना बजाएं और ना ही आरती बहुत तेज आवाज में नहीं गाएं। कहा जाता है कि मां लक्ष्मी को शोर नहीं पसंद है। लक्ष्मी मां की पूजा भगवान विष्णु के बिना ना करें।

पूजा वाला कमरा बिखरा हुआ ना छोड़ें

दिवाली की पूजा के बाद पूजा वाला कमरा बिखरा हुआ ना छोड़ें, पूरी रात एक दीया जलाए रखें और उसमें घी डालते रहें, दिवाली पर कैंडल्स के बजाए ज्यादा से ज्यादा दीयों का इस्तेमाल करें।

पूजा का कमरा उत्तर-पूर्व दिशा में

आपका पूजा का कमरा उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए। घर के सभी सदस्यों को पूजा के दौरान उत्तर की ओर मुंह करके बैठना चाहिए। पूजा के दीए को घी से जलाएं। दीए 11, 21 या 51 की गिनती में होने चाहिए।

सात्विक भोजन

दिवाली के दिन मांस और शराब-धूम्रपान इत्यादि से दूर रहना चाहिए। इस दिन हो सके तो सात्विक भोजन ग्रहण करें।








संबंधित समाचार