क्या आपको पता है.. भारत में कितने लोग यूज करते हैं व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर?

डीएन ब्यूरो

केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया कम्पनियों के लिए नियमों में बदलाव और जवाबदेही पर नए दिशा निर्देशों का एलान कर दिया है। इस दौरान व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर के भी कई गुमनाम अकाउंट्स पर लगाम लगाई जाएगी। जानिए भारत में कितने लोग यूज करते हैं व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर? डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में

सोशल मीडिया के लिए नई गाइडलाइन्स

ओटीटी प्लेटफॉर्म, फेसबुक-ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए अब भारत सरकार ने गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं। नई गाइडलाइन्स के मुताबिक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को किसी भी आपत्तिजनक कंटेंट की शिकायत होने पर उसे हटाना होगा।

नई गाइडलाइन

सरकार द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन के अनुसार गुमनाम अकाउंट्स भी बंद कर दिए जाएंगे।

भारत में इतने लोग यूज करते हैं व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर

भारत में व्हाट्सएप के 53 करोड़, फेसबुक के 41 करोड़ से अधिक औऱ ट्विटर पर 1.75 करोड़, यूट्यूब पर 44.8 करोड़, इंस्टाग्राम पर 21 करोड़ यूजर्स हैं।

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमने देखा है कि लोग अब हिंसा फैलाने के लिए भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया को दो श्रेणियों में बांटा गया है, एक इंटरमीडरी और दूसरा सिग्निफिकेंट सोशल ​मीडिया इंटरमीडरी।

ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए सख्त नियम

ओटीटी प्लेटफॉर्म/डिजिटल मीडिया को अपने काम की जानकारी देनी होगी, वो कैसे अपना कंटेंट तैयार करते हैं।

सेल्फ रेगुलेशन को लागू करना होगा

सभी को सेल्फ रेगुलेशन को लागू करना होगा, इसके लिए एक बॉडी बनाई जाएगी जिसे सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज या कोई अन्य व्यक्ति हेड करेंगे।








संबंधित समाचार