महराजगंज: जिला अस्पताल में भिड़े डॉक्टर और काउंसलर, बंद कमरे में हुई हाथापाई, मची अफरा-तफरी, जानिये पूरा मामला
महराजगंज जिला अस्पताल में डॉक्टर और काउंसलर आपस में ही भिड़ गए। दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिए पूरा मामला
महराजगंज: जिला अस्पताल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब एक डॉक्टर और काउंसलर आपस में ही भिड़ गए। दरवाजा बंद करके दोनों के बीच खूब हाथा-पाई हुई। जिला अस्पताल में इस विवाद के बाद कुछ समय के लिए तनाव जैसा माहौल पैदा हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिला अस्पताल के कमरा नंबर 3 में बैठे जनरल फिजीसियन एक डॉक्टर और कमरा नंबर 32 में बैठे काउंसलर के बीच किसी मरीज को लेकर कोई बात हो गई थी और मामला गरम हो उठा।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: इलाज के नाम पर लूट का अड्डा बना जिला अस्पताल, सरकारी आवास पर इलाज कर रहे डॉक्टर..
विवाद के चलते काउंसलर बात करने के लिये डॉक्टर के कमरे में पहुंचा। बातचीत के दौरान मामला हाथापाई तक पहुंच गया। दोनों ने दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। फिर मौके पर मौजूद कुछ कर्मी और मरीजों के बीच असहज की स्थिति पैदा हो गई। वहां मौजूद लोगों ने जबरन दरवाजा खुलवाया और किसी तरह बीच-बचाव किया।
मारपीट का यह मामला जब सीएमएस तक पहुंचा तो डाक्टरों के बीच मीटिंग बैठ गई और मामले को किसी तरह रफा-दफा कराया गया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: दलालों संग बैठते डॉक्टर, फर्जी वार्ड बॉय लिखते हैं दवा
इस संबंध में सीएमएस ने बताया कि मारपाटी का मामला उनकी जानकारी में नही है।
इस विवादित मामले में शामिल डॉक्टर ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि हम लोगों में कुछ गलतफहमी हुई थी, जो बाद में समझ लिया गया और अब मामला शांत हो गया है।