अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं। उनका शपथ ग्रहण समारोह वाशिंगटन DC कैपिटल में होगा। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िए पूरी खबर।
वाशिंगटन: अमेरिका में नवंबर 2024 में हुए राष्ट्रपति के चुनाव हुए थे जिसमें डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की थी। वहीं आज वे राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं। ग्रहण पर टिकी हुई हैं। वहीं पूरी दुनिया की निगाहें ट्रंप के शपथ ग्रहण पर टिकी हुई हैं। भारत में भी लोग ट्रंप के शपथ ग्रहण को लेकर उत्सुक नजर आ रहे हैं।
डोनाल्ड ट्रंप लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ के लिए तैयार हैं। वह अमेरिकी के टाइम के अनुसार सुबह 11 बजे राजधानी वाशिंगटन में राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। इसके साथ ही कई औपचारिक और उत्सव कार्यक्रम भी होंगे। हालांकि, सोमवार का दिन सिर्फ शपथ ग्रहण की वजह से ही चर्चा में नहीं है, बल्कि इस दिन मार्टिन लूथर किंग जूनियर डे भी है, जो एक फेडरल छुट्टी है।
यह भी पढ़ें |
Donald Trump Oath: अमेरिका में ट्रंप ने ली राष्ट्रपति पद की शपथ, व्हाइट हाउस में डोनाल्ड का डंका
दुनियाभर से आएंगे मेहमान
ट्रंप के इस शपथ ग्रहण सहारोह में दुनियाभर के नेता और अन्य महत्वपूर्ण चेहरे भई देखने को मिलेंगे। मिली जानकारी के अनुसार वाशिंगटन के होटलो में अब तक 70 % हुकिंग हो चुकि है। इस शपथग्रहण समारोह में भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर भी शामिल होने के लिए अमेरिका जाएंगे।
इंडोर में होगा शपथ ग्रहण समारोह
यह भी पढ़ें |
उत्तरकाशी में कांपी धरती, 3.5 की तीव्रता से आया भूकंप
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भीषण ठंड पड़ने की वजह से खुले मैदान में शपथ न लेकर इंडोर में शपथ लेंगे। इस साल अमेरिका में सर्दी ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं और तापमान -10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। जिसके वजह से कार्यक्रम को इंडोर शिफ्ट कर दिया गया है।