दूरदर्शन की जानी-मानी न्यूज एंकर गीतांजलि अय्यर का निधन, अब यादों में रहेगी 80 और 90 के दशक की वो आवाज
दूरदर्शन पर अंग्रेजी में समाचार प्रस्तुत करने वाली भारत की पहली महिला प्रस्तोता गीतांजलि अय्यर का बुधवार को निधन हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

नयी दिल्ली: दूरदर्शन पर अंग्रेजी में समाचार प्रस्तुत करने वाली भारत की पहली महिला प्रस्तोता गीतांजलि अय्यर का बुधवार को निधन हो गया।
उनकी आयु 70 साल से अधिक थी।
यह भी पढ़ें |
आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक मदन दास देवी का निधन, जानिये उनके बारे में ये खास बातें
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उनके परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि पुरस्कार विजेता प्रस्तोता पार्किंसंस रोग से पीड़ित थीं और वह टहलने के बाद घर लौटते समय बेहोश हो गई थीं।
अय्यर के परिवार में उनका एक पुत्र और पुत्री पल्लवी अय्यर हैं, जो एक पुरस्कार विजेता पत्रकार हैं।
यह भी पढ़ें |
SPG डायरेक्टर अरुण कुमार सिन्हा का 61 साल की उम्र में निधन, संभालते थे पीएम मोदी की सुरक्षा कमान