रायबरेली: गांव में डायरिया का कहर, चपेट में आये 2 दर्जन लोग, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

डीएन ब्यूरो

रायबरेली के गाँव में फैले डायरिया को चपेट में आकर दो दर्जन से अधिक ग्रामीण बीमार हो गए। इसमें कई बच्चे भी शामिल हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

डायरिया ग्रस्त लोगों की स्वास्थ्य जांच करने पहुंची टीम
डायरिया ग्रस्त लोगों की स्वास्थ्य जांच करने पहुंची टीम


रायबरेली: गांव में डायरिया रोग से ग्रसित लगभग दो दर्जन लोगों की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। मौक़े पर पहुंची डॉक्टरों की टीम ने इलाज शुरू कर दिया है । मामला रायबरेली जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत धरई गांव मजरे अतऱटिया का है।

दो दर्जन लोग आये चपेट में

यह भी पढ़ें | रायबरेली: चुरुवा गैंगरेप हत्याकांड पर सपाईयों ने खोला मोर्चा, जिला अध्यक्ष समेत कई नेता पहुंचे गांव

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस गांव मे करीब दो दर्जन लोग डायरिया रोग से ग्रसित थे जिसकी जानकारी ग्राम प्रधान द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी गई। मौके पर पहुंचे सी एच सी महाराजगंज के प्रभारी डॉक्टर पीके श्रीवास्तव अपनी स्वास्थ्य विभाग के टीम के साथ पहुंच गए। मौके पर टीम द्वारा डायरिया रोग से ग्रसित लोगों का इलाज शुरू कर दिया गया।

डाक्टर ने किया इलाज शुरु 

यह भी पढ़ें | रायबरेली: गंगा कटरी क्षेत्र में बाढ़ का खतरा, अलर्ट हुआ प्रशासनिक अमला

डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि इस गांव में लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग उल्टी और दस्त से परेशान है। जिनका इलाज वही शुरू कर दिया गया है। साथ ही बताया कि कुछ मरीजों को तेज बुखार है जिनका इलाज के लिए सीएचसी महाराजगंज में भर्ती कर लिया गया है। अब यहां की स्थिति पूरी तरीके से कंट्रोल में है अभी मरीज खतरे से बाहर हैं। डॉक्टर पीके श्रीवास्तव ने यह भी मीडिया को जानकारी दी की डायरिया की बीमारी विशाक्त भोजन खाने से या फिर बदलते मौसम के कारण भी हो सकती है, फिलहाल यह जाँच का विषय है।










संबंधित समाचार