Maharajganj: पुलिस ने छापेमारी में दर्जनों लीटर कच्ची शराब की बरामद, एक हिरासत में
एक तरफ जहां कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के कारण पूरा देश लॉकडाउन हो गया है, वहीं दूसरी ओर कच्ची शराब का कारोबार बढ़ता जा रहा है। पुलिस ने बुधवार को कई लीटर कच्ची शराब बरामद कर नष्ट किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
महराजगंजः कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के कारण पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। जिसकी वजह से शराब की दुकानें भी बंद हैं। वहीं दूसरी तरफ कच्ची शराब की भट्टियां भी बहुत तेजी से धधक रही है। बुधवार को सुबह करीब 10 बजे कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भारतखंड पकड़ी में 12 लीटर कच्ची शराब बरामद कर एक कुंटल लहन को नष्ट किया गया है।
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन एजुकेशन में आ रही समस्याओं को लेकर डीएम के पास पहुंचा इंडिपेंडेंट स्कूल अलायंस
यह भी पढ़ें |
LockDown Day 2 in Maharajganj: महराजगंज जिले में घर से निकलने वालों के खिलाफ लिया जा रहा ये सख्त एक्शन, फोटो वायरल..
कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भारतखंड पकड़ी में धधक रही कच्ची शराब भट्टी की सूचना मिलने पर पहुंचे क्षेत्रीय दरोगा की टीम ने कच्ची शराब भट्टी के खिलाफ छापेमारी की। जहां 12 लीटर कच्ची शराब बरामद कर एक कुंटल लहन को नष्ट किया।
यह भी पढ़ें |
Coronavirus Lockdown: फरेन्दा में पुलिस ने दुकानों को करवाया बंद, लोगों से की खास अपील
इस दौरान पुलिस ने मौके से एक महिला को भी गिरफ्तार किया है। महिला को हिरासत में लेते हुए कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।