डीपी वर्ल्ड गुजरात में कंटेनर टर्मिनल बनाएगा: चेयरमैन सुल्तान अहमद बिन सुलेयम
वैश्विक लॉजिस्टिक्स प्रबंधन एवं सेवा कंपनी डीपी वर्ल्ड के चेयरमैन सुल्तान अहमद बिन सुलेयम ने बुधवार को कहा कि गुजरात में एक कंटेनर टर्मिनल का निर्माण करेगी तथा भारत में और निवेश को प्रतिबद्ध है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
गांधीनगर: वैश्विक लॉजिस्टिक्स प्रबंधन एवं सेवा कंपनी डीपी वर्ल्ड के चेयरमैन सुल्तान अहमद बिन सुलेयम ने बुधवार को कहा कि गुजरात में एक कंटेनर टर्मिनल का निर्माण करेगी तथा भारत में और निवेश को प्रतिबद्ध है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन (वीजीजीएस) के यहां आयोजित 10वें संस्करण में सुल्तान अहमद बिन सुलेयम ने कहा कि कंपनी भारतीय सामान को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी तथा सुलभ बनाने के लिए भारतीय लॉजिस्टिक्स क्षेत्र के साथ साझेदारी करना जारी रखेगी। साथ ही गुजरात और भारत के शेष स्थानों में विनिर्माण उद्योगों का समर्थन करेगी।
उन्होंने कहा कि डीपी वर्ल्ड ने 2003 में मुंद्रा इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल के उद्घाटन के साथ गुजरात में अपना परिचालन शुरू किया था।
यह भी पढ़ें |
Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी यहां करेगी करोड़ों का निवेश
बिन सुलेयम ने कहा, ‘‘ हमने गुजरात के साथ-साथ भारत के अन्य राज्यों में भी 2.5 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है।’’
उन्होंने कहा कि ये निवेश विभिन्न गतिविधियों में किए गए जैसे कि मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स इकोसिस्टम का विकास, कंटेनर फ्रेट स्टेशन, अंतर्देशीय टर्मिनल कॉन्ट्रैक्ट लॉजिस्टिक्स, कोल्ड चेन और एक्यूट फर्स्ट कार्गो सेवाएं आदि।
बिन सुलेयम ने कहा, ‘‘ डीपी वर्ल्ड अगले कुछ वर्षों में तीन अरब अमेरिकी डॉलर के अतिरिक्त निवेश की योजना बना रहा है। हम कांडला में 20 लाख कंटेनर की क्षमता वाला अत्याधुनिक कंटेनर टर्मिनल बनाकर गुजरात की अर्थव्यवस्था को समर्थन देना जारी रखेंगे।’’
यह भी पढ़ें |
Gujarat: गुजरात में टाटा समूह के बड़े निवेश को लेकरअश्विनी वैष्णव ने दिया बयान, जानिए क्या कहा
उन्होंने कहा, ‘‘ हमें भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच गहन व्यापार, रोजगार तथा सांस्कृतिक सहयोग देखने की उम्मीद है।’’
उन्होंने कहा कि कंपनी ‘‘ भारत के सामानों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी तथा सुलभ बनाने के लिए गुजरात और भारत के शेष स्थानों पर विनिर्माण उद्योगों का समर्थन करना जारी रखेगी।’’