कक्षा 8 के विदाई समारोह में पहुंचे डॉ. संजय कुमार राय, कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

डीएन संवाददाता

उच्च प्राथमिक विद्यालय लालपुर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे डॉ. संजय कुमार राय शामिल हुए। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

विदाई समारोह में शामिल अधिकारी और शिक्षक
विदाई समारोह में शामिल अधिकारी और शिक्षक


बाराबंकी: विकास खण्ड बनीकोडर के अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय लालपुर राजपुर में कक्षा 8 के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी बनीकोडर डॉ. संजय कुमार राय रहे। उन्होंने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अपने सम्बोधन में डॉ. राय ने सभी बच्चों को 1 अप्रैल 2025 को अपने नजदीकी विद्यालयों में नामांकन कराने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिसके माध्यम से हम अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। उन्होंने अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स का उदाहरण देते हुए कहा कि एक महिला होते हुए उन्होंने 9 महीने अंतरिक्ष में बिताए, जो अपने आप में एक मिसाल है। इसलिए सभी बालिकाओं को शिक्षा जारी रखनी चाहिए और यदि किसी बच्चे को नामांकन में कोई परेशानी हो तो विद्यालय को अवश्य बताएं, हम हर सम्भव मदद करेंगे।

यह भी पढ़ें | दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग को अब मिला इंसाफ, आरोपी को सुनाई सजा; जानें पूरा मामला

अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे

कार्यक्रम के अन्त में उन्होंने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सविता ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। साथ ही विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल, ट्रॉफी व डिक्शनरी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रेम नारायण यादव, नरेंद्र भार्गव, राजीव कुमार साहू, अंकित तिवारी, वर्षा श्रीवास्तव, राजेंद्र प्रसाद यादव, विवेक सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | गोकुल प्रसाद मांटेसरी स्कूल में भव्य 'लक्ष्य संस्कृति महोत्सव-2025' का समापन, पूर्व सांसद रहे मुख्य अतिथि










संबंधित समाचार