हमीरपुर में खूंखार लकड़बग्घों ने 3 दर्जन से अधिक भेड़ों को उतारा मौत के घाट

डीएन ब्यूरो

यूपी के हमीरपुर में शनिवार रात को जंगली जानवरों ने 3 दर्जन से अधिक भेडों पर हमला कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लकड़बग्घों ने भेड़ों पर हमला
लकड़बग्घों ने भेड़ों पर हमला


हमीरपुर: जिले में शनिवार को बिवांर थाना क्षेत्र (Biwar Police Station Area) के पाटनपुर गांव मे जंगली जानवरों ने एक पशु बाड़े में घुसकर तीन दर्जन से अधिक भेड़ों (Sheep) को मार डाला। ज़ब सुबह पशुपालक (Cattle Owner ) ने पशुबाड़ा खोला तो वहां का नजारा देखकर घबरा गया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस (Police) और वन विभाग (Forest Department) की टीम मौके पर पहुंची और खूंखार जानवर की तलाश में जुट गई। घटना से गांव में हड़कंप मच गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला हमीरपुर (Hamirpur) के मौदहा तहसील क्षेत्र के पाटनपुर गांव (Patanpur village) का है।

जानकारी के अनुसार पशुबाड़े में शनिवार रात को खूंखार जंगली जानवरों के झुंड ने हमला कर तीन दर्जन से अधिक भेड़ों को मार डाला। कुछ भेड़ें गंभीर रूप से घायल हुई हैं। 

यह भी पढ़ें | हमीरपुर: लकड़बग्घों के झुंड की चहलकदमी, दहशत में ग्रामीण

नजारा देखकर दंग रह गया
भेड़ मालिक कल्लू पाल ने बताया कि रविवार सुबह जब वह पशुबाड़े की तरफ आ रहा था, तभी उसे रास्ते में भेड़ों के शव मिलने शुरू हो गए। जब उसने पशुबाड़े का फाटक खोला तो नजारा देख कर दंग रह गया।

पशुबाड़े के अंदर, बाहर और जंगल की तरफ जाने वाले रास्ते में भेड़ों के शव बिखरे पड़े थे। भेड़ों के 10 बच्चे लापता हैं और दो बच्चों के शव मौके पर मिले हैं। 

घटना की जानकारी देते डीएफओ

उसने बताया कि अज्ञात जंगली जानवर ने जानवर बाड़ा में बैठी लगभग दो दर्जन भेड़ों को मार डाला। किसी का पेट फाड़ा,किसी का गला। भेंड़ पालकों ने तड़के लगभग चार बजे की घटना बताई है। उन्होंने कहा कि कौन सा जानवर था देख नहीं पाए।

यह भी पढ़ें | Pakistan: आतंकी हमलों से दहला पाकिस्तान, बलूचिस्तान में 15 की मौत , मची चीख-पुकार

वनाधिकारी का बयान
हमीरपुर डीएफओ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की सूचना पाकर वह टीम सहित तत्काल मौक पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरु की। 

वन विभाग की टीम ने जंगली जानवरों के पैरों के निशान की जांच कर लकड़बग्घों के हमले की पुष्टि की है। जो कि झुंड में आए थे। 










संबंधित समाचार