बुजुर्ग को ठोकर मारकर चालक फरार, जनप्रतिनिधियों ने बचाई जान, स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती
महराजगंज जनपद के परतावल से कप्तानगंज मार्ग पर गुरूवार की देर रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

परतावल (महराजगंज): परतावल से कप्तानगंज मार्ग पर वार्ड नंबर सात अहिल्याबाई नगर देवीपुर निवासी बंधन राजभर 65 वर्ष पुत्र स्व. जंगल राजभर एक बुजुर्ग वैवाहिक समारोह से पैदल वापस अपने घर जा रहे थे।
तभी अचानक एक मोटरसाइकिल चालक ठोकर मारकर फरार हो गया।
यह भी पढ़ें |
भाई-भाई के रिश्ते तार-तार, घर से किया बेदखल, पुलिस भी नहीं कर रही कोई सुनवाई, किराए के मकान में बनाया आशियाना
मौके पर मौजूद राहगीरों ने इसकी सूचना वार्ड के सभासद प्रतिनिधि को दी।
मौके पर पहुंचकर सभासद प्रतिनिधि भगवान पांडेय व स्थानीय पुलिस ने घायलावस्था में बंधन को परतावल के नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें |
परतावल में ताड़ी व्यावसाई को मनबढ़ों ने जमकर पीटा, पीड़ित ने थाने पर लगाई न्याय की गुहार, जानिए पूरा मामला
चिकित्सकों ने बताया कि सिर व चेहरे पर काफी चोटें आई हैं। हालांकि खतरे की कोई बात नहीं है।