दिल्ली के मुख्यमंत्री केआवास के ऊपर उड़ता दिखा ड्रोन, जानिये मामले से जुड़ा ये ताजा अपडेट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के ऊपर एक ड्रोन देखा गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के ऊपर एक ड्रोन देखा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सूचना मिली कि सिविल लाइंस इलाके में मुख्यमंत्री आवास के ऊपर एक ड्रोन देखा गया है।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली सीएम केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ पुलिस ने लिया ये एक्शन
सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री आवास का इलाका ‘रेड नो फ्लाई जोन’ या ‘ड्रोन निषिद्ध जोन’ में आता है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि फ्लैगस्टाफ रोड पर मुख्यमंत्री आवास के बाहर तैनात एक पीसीआर वाहन को मुख्यमंत्री आवास के एक कर्मचारी द्वारा ड्रोन देखे जाने की सूचना दी गई।
यह भी पढ़ें |
अरविंद केजरीवाल के बंगले की तुलना सद्दाम हुसैन, किम जोंग के आवासों से, पढ़ें पूरा अपडेट
डीसीपी ने कहा कि सूचना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों सहित पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन उस समय कोई ड्रोन नहीं दिखा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यालय से एक लिखित सूचना प्राप्त हुई है और कानूनी प्रक्रिया जारी है।