मादक पदार्थों की तस्करी जोरों पर, मणिपुर से असम लाई जा रही करोड़ों की हेरोइन जब्त
असम के कार्बी आंगलोंग जिले में पांच करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की हेरोइन जब्त की गई और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रविवार को बताया कि मादक पदार्थ मणिपुर से लाया जा रहा था।
गुवाहाटी: असम के कार्बी आंगलोंग जिले में पांच करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की हेरोइन जब्त की गई और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रविवार को बताया कि मादक पदार्थ मणिपुर से लाया जा रहा था।
पुलिस ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए शनिवार रात लाहौरिजन चौकी क्षेत्र में वाहन को जांच के लिए रोका।
यह भी पढ़ें |
अंतरराज्यीय मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़, पांच तस्कर गिरफ्तार, दो करोड़ की हेरोइन बरामद
पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सैकिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, वाहन की गहन तलाशी के बाद, ‘‘हमने भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया और एक तस्कर को गिरफ्तार किया, जो कि मणिपुर का रहने वाला है।’’
पुलिस अभियान की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि पुलिस ने साबुन के 50 डिब्बे जब्त किए जिनमें से 637.28 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
यह भी पढ़ें |
देश में मादक पदार्थों की तस्करी जोरों पर, असम में 16 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, पढ़ें पूरा अपडेट
असम पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जब्त किये गये मादक पदार्थ की कुल कीमत स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के मानकों के अनुसार संभवत: 5.1 करोड़ रुपये होगी।