असम में 10 करोड़ रुपये मूल्य की नशीली दवा बरामद, पांच लोग गिरफ्तार
असम के कछार जिले में सोमवार को 10 करोड़ रुपये मूल्य की नशीली दवा याबा जब्त की गयी और इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
गुवाहाटी: असम के कछार जिले में सोमवार को 10 करोड़ रुपये मूल्य की नशीली दवा याबा जब्त की गयी और इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक खुफिया सूचना के आधार पर चलचपरा इलाके में असम-मिजोरम अंतर-राज्यीय सीमा पर संयुक्त तलाशी अभियान चलाया और एक वाहन जब्त किया।
यह भी पढ़ें |
Guwahati: ‘सबसे बड़ी’ नशीली दवाओं की बरामदगी में 25 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की गई
उन्होंने बताया कि वाहन की तलाशी के दौरान कई बक्से बरामद किए गए जिनमें याबा गोलियां रखी हुई थी।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा कर्मियों ने वाहन में सवार पांच लोगों को पकड़ लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Guwahati: नकली नोट गिरोह का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार, कागज एवं रसायन बरामद
याबा देश में गैरकानूनी है क्योंकि उसमें मेथमफेटामाइन होता है जो प्रतिबंधित पदार्थ है।