हरियाणा में 101 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ किया गया नष्ट: खट्टर

डीएन ब्यूरो

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ निषिद्ध दिवस पर राज्य में 101 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ नष्ट किया गया।

मादक पदार्थ (फाइल)
मादक पदार्थ (फाइल)


चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ निषिद्ध दिवस पर राज्य में 101 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ नष्ट किया गया।

एक सरकारी बयान के अनुसार खट्टर ने पंचकूला में इस मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यव्यापी ‘मादक पदार्थ मुक्त हरियाणा’ अभियान भी शुरू किया।

यह भी पढ़ें | केंद्र, हरियाणा में भाजपा सरकार ने ‘किसानों के हित में’ निर्णय लिए हैं

उन्होंने राज्य के लोगों, सामाजिक संगठनों, संतों और गुरुओं से मादक पदार्थ मुक्त हरियाणा के संकल्प के साथ एकजुट होकर काम करने की अपील की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियान के दौरान मादक पदार्थ के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को अवगत कराया जाएगा तथा तस्कारों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए बहुआयामी रणनीति बनायी जाएगी।

यह भी पढ़ें | Nu Violence: हरियाणा में सांप्रदायिक हिंसा के मामले में 116 लोग गिरफ्तार, धरपकड़ जारी, सुरक्षा बल तैनात, जानिये ताजा स्थिति

 










संबंधित समाचार