DSSSB Librarian Job: दिल्ली कोर्ट में लाइब्रेरियन के पदों पर निकली सरकारी नौकरी, इतनी मिलेगी सैलरी

डीएन ब्यूरो

पुस्तकालय में नौकरी की चाहत रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशी की खबर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लाइब्रेरियन के पदों पर निकली सरकारी नौकरी
लाइब्रेरियन के पदों पर निकली सरकारी नौकरी


नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (DSSSB) ने लाइब्रेरियन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (dsssb.delhi.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती 

आवेदन तिथि
आवेदन प्रक्रिया 9 जनवरी 2025 को दोपहर 12 बजे शुरू होगी और अंतिम तिथि 7 फरवरी 2025 रात 11 बजे निर्धारित की गई है। 

पदों की संख्या
प्रक्रिया के तहत कुल 7 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

आयु सीमा

यह भी पढ़ें | DSSSB PGT Recruitment: दिल्ली में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के कई पद खाली, फटाफट करें अप्लाई

डीएसएसएसबी लाइब्रेरियन भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 37 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिककतम आयु सीमा में सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।

योग्यता
लाइब्रेरियन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास लाइब्रेरी साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री भी होनी चाहिए। वहीं, उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

आवेदन शुल्क
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरने के लिए 100 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना है। महिला उम्मीदवारों, एससी, एसटी, PwBD और एक्स-सर्विसमैन को आवेदन करने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी।

चयन प्रक्रिया
इस भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों का चयन करने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा में उम्मीदवारों से ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में कुल प्रश्नों की संख्या 200 होगी। हर एक प्रश्न कुल 1 अंक का होगा। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें | APSC JE Recruitment: इंजीनियरिंग डिप्लोमा वालों के लिए नौकरियों की भरमार, जानिए पूरा अपडेट

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 










संबंधित समाचार