DU: हिंदू कॉलेज विद्यार्थियों का निलंबन करने के फैसले पर पुनर्विचार कर रहा
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के हिंदू कॉलेज की प्राचार्य अंजू श्रीवास्तव ने शुक्रवार को कहा कि उनका कॉलेज 40 विद्यार्थियों को निलंबित करने के अपने फैसले पर फिर से विचार कर रहा है और प्रशासन उनके आवेदन पर ‘तात्कालिक’ आधार पर गौर’ कर रहा है।
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के हिंदू कॉलेज की प्राचार्य अंजू श्रीवास्तव ने शुक्रवार को कहा कि उनका कॉलेज 40 विद्यार्थियों को निलंबित करने के अपने फैसले पर फिर से विचार कर रहा है और प्रशासन उनके आवेदन पर ‘तात्कालिक’ आधार पर गौर’ कर रहा है।
श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि निलंबित विद्यार्थी कॉलेज की संपत्तियों को तोड़ने-फोड़ने और वित्तीय धोखाधड़ी करने में शामिल थे।
नॉर्थ परिसर स्थित इस कॉलेज की ओर से लिए गये निलंबन के फैसले की विद्यार्थियों की ओर से काफी आलोचना की गई। इसके विरोध में विद्यार्थियों ने परिसर के अंदर कई बार प्रदर्शन किये।
यह भी पढ़ें |
हिंदू कॉलेज के विद्यार्थी वार्षिकोत्सव का समय घटाने से हुए नाराज, धरने पर बैठे
श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ विद्यार्थियों ने हमसे मौखिक और लिखित रूप से माफी मांग ली है। हम विद्यार्थियों को एक और मौका देंगे ताकि वे अपना पक्ष रख सकें। उनके साथ चर्चा को लेकर हमार रुख खुला है। मैंने अनुशासनात्मक सीमित से कहा कि वह हर एक आवेदन पर तात्कालिक आधार पर अलग से विचार करे। काम शुरू कर दिया गया है। हम जल्द ही विद्यार्थियों को सूचना देंगे।’’
हिंदू कॉलेज ने विरोध प्रदर्शन के दौरान ‘घोर दुराचार और बेहद अनुचित व्यवहार’ का हवाला देते हुए 40 से अधिक छात्रों को नोटिस दिया और लगभग 25 छात्रों को निलंबित कर दिया।
इसके अलावा 15 छात्रों को दो दिवसीय कार्यक्रम ‘‘मक्का'23’’ के दौरान ‘वित्तीय धोखाधड़ी या ठगी’ के संबंध में नोटिस दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Winter Session-2021: सांसदों के निलंबन के खिलाफ कल धरना देंगे विपक्षी नेता, जानिये क्या बोले राज्यसभा सभापति
निलंबन के अलावा हर विद्यार्थी को जुर्माने के रूप में 10 हजार रुपये जमा करने के लिए कहा गया है और उन्हें कोई पद लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
आरएसएस से जुड़े संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज से इन नोटिस को वापस लेने का अनुरोध किया है।