महराजगंज: नगर उजाड़ने वाले इंजीनियर और ठेकेदारों की मनमानी चरम पर, पेड़ गिरने से घंटो गुल रही बिजली
नगर के बीचोबीच हाइवे निर्माण में जुटे इंजीनियर और ठेकेदारों की लापरवाही बढ़ती ही जा रही है। आए दिन इंजीनियर और ठेकेदार अपनी मनमानी करते आ रहे हैं, जिससे नगर के लोगों और व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ताजा मामला सोमवार को देखा गया है, जहां इनकी लापरवाही से लंबे समय तक बिजली गुल रही और इस गर्मी में लोगों को परेशान होना पड़ा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ विशेष..
महराजगंज: महराजगंज नगर के बीचोबीच बन रहे हाईवे के कार्य मे शुरू से ही इंजीनियरो व ठेकेदारों की मनमानी देखने को मिल रही है। सोमवार की सुबह को एक पेड़ को काटकर गिरा दिया गया, जिससे घंटो तक बिजली ठप रही।
यह भी पढ़ें: चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: प्रधानमंत्री मोदी के सौभाग्य योजना की खुली पोल, न बत्ती जली, न मीटर लेकिन फिर भी ग्रामीणों को थमा दिया बिल
कोतवाली के सामने एक हरे-भरे पेड़ को काटकर बिजली के तारों पर गिरा दिया गया। बिजली की तारों पर पेड़ के गिरने से पूरे कस्बे की बिजली दो घंटे तक ठप रही। वहीं दूसरी तरफ ठेकेदार और इंजिनियर अपनी मनमानी से हाईवे निर्माण कार्य करने पर आमदा हैं। इन्हें किसी से कुछ लेना-देना नहीं। बिजली के गायब होने से लोगों को इस भीषण गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’ आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: बड़े-बड़े बकायेदारों के काटे गये कनेक्शन
बता दें कि जबसे नगर में हाईवे निर्माण कार्य शुरू हुआ है तब से हजारों हरे- भरे पेड़ों को काटा जा रहा है। इनकी लापरवाही तो शुरू से देखने को मिल रही है। कहीं तारों के ऊपर टूटा डाल छोड़ देते हैं तो कहीं पेड़ों को काटकर जाम लगा देते हैं और अब पेड़ को काटकर तारों पर गिरा दिया। जिससे नगर में दो घंटे से बिजली बाधित है। इनकी मनमानी और लापरवाही का खामियाजा भुगतना सिर्फ नगर की जनता को पड़ रहा है। एक उनके आशियानें उजाड़े जा रहे हैं और दूसरी तरफ इनकी करतूतों से उन्हें न जाने कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।