महराजगंज: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी ने की बैठक, दिये कई जरूरी निर्देश

डीएन ब्यूरो

चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद हर कोई इसकी तैयारियों में जुट गया है। महराजगंज में लोकसभा चुनाव से पहले जिलाधिकारी ने बैठक कर लोगों को जागरूक किया। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव..

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी की बैठक
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी की बैठक


महराजगंज: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी है। इस बार 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। महराजगंज में लोकसभा चुनाव से पहले जिलाधिकारी ने बैठक कर लोगों को जागरूक किया। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की व्यापक तैयारियों में जुटे अफसर, ताबड़तोड़ बैठकों का दौर, लिए गए ये अहम फैसले

जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने मुख्यालय सभागार में आला अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें जिलाधिकारी ने महराजगंज जिले को चुनाव को लेकर टॉप 10 में लाने की बात कही।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: पंचायत चुनाव समेत इन बड़े मुद्दों पर प्रमुख सचिव की अफसरों संग वीडियो कांफ्रेंसिंग, हुई ये बातें

साथ ही यह भी कहा कि जिले के निम्न स्तर से लेकर उच्च स्तर तक के अधिकारी गण लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे। डीएम ने बीएसए से स्कूलों व कॉलेजों में कैंप लगा कर बच्चों को जागरूक करने की भी बात कही। 










संबंधित समाचार