महराजगंज: बिजली विभाग की लापरवाही से गाय और युवक ने गंवाई जान, सहमे गांव के लोग
बिजली विभाग की लापरवाही से पहले भी कई जानें जा चुकी हैं, इसके बाद भी बिजली विभाग लापरवाही से बाज नहीं आ रहा है। एक बार फिर से विभाग की लारपवाही के कारण एक युवक और एक गाय मौत की चपेट में आ गए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
महराजगंज: बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक बार फिर से एक युवक और एक गाय करंट की चपेट में आने से अपनी जिंदगी गवां बैठे हैं। अपनी गाय को बचाने के चक्कर में युवक भी मौत की चपेट में आ गया।
यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’: आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: ट्रांसफार्मर की करंट से हुई गाय की मौत, लापरवाह अधिकारी नहीं ला रहे अपने रवैये में सुधार
नौतनवा में युवक अपनी गाय का दूध निकालने गया हुआ था। दूध निकालकर वापस आ ही रहा था कि देखा कि गाय करंट की चपेट में आ गई। गाय को बचाने गया युवक भी करंट की चपेट में आ गया और मौके पर दोनों की मौत हो गयी। मृतक का नाम दीपेंद्र कुमार मिश्रा पुत्र रविंद्र कुमार मिश्रा निवासी बनैलिया मंदिर खंनुवा रोड का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: फर्जी शिक्षक बन नौकरी करने वाले की इस तरह खुली पोल, पहुंचा सलाखों के पीछे
यह भी पढ़ें: महराजगंज: सुधरने को तैयार नहीं बिजली विभाग, लापरवाही के कारण फिर एक भैंस की मौत
जानकारी के अनुसार बाईपास पर पेट्रोल पंप के पीछे ट्रांसफार्मर से पावर सप्लाई तार टीन शेड के ऊपर से जाने की वजह से तार में कट लगने के कारण टीन शेड में करंट उतर गया था। जिसकी वजह से युवक और गाय की मृत्यु हो गई है। इसकी सूचना पाकर मौके पर नौतनवां एसडीएम जसधीर सिंह पहुंचे और मामले को शांत कराया।