विधायक के इस बयान से असम को लोगों में भारी गुस्सा, विधानसभा में जमकर हंगामा, जानिये पूरा मामला
असम के लोगों की कथित तौर पर ‘कुत्ते के मांस’ खाने की आदतों के बारे में महाराष्ट्र के एक विधायक की विवादित टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को यहां विधानसभा में विपक्ष के सदस्यों ने राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया के अभिभाषण में व्यवधान पैदा किया।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
गुवाहाटी: असम के लोगों की कथित तौर पर ‘कुत्ते के मांस’ खाने की आदतों के बारे में महाराष्ट्र के एक विधायक की विवादित टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को यहां विधानसभा में विपक्ष के सदस्यों ने राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया के अभिभाषण में व्यवधान पैदा किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कटारिया को बजट सत्र के पहले दिन अपना अभिभाषण 15 मिनट में ही खत्म करना पड़ा, क्योंकि विपक्षी सदस्य खड़े हो गये और नारेबाजी करने लगे । उन्होंने यह भी जानना चाहा कि (महाराष्ट्र के) विधायक के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें |
Assam: महाराष्ट्र के विधायक के विवादित बयान पर विपक्षी सदस्यों ने विधानसभा में काटा हंगामा
महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य बच्चू कडू ने कथित तौर पर सदन में एक प्रस्ताव रखा था कि आवारा कुत्तों की बढ़ती आबादी को नियंत्रित करने के लिए उन्हें असम भेजा जाए, क्योंकि इस पूर्वोत्तर राज्य में स्थानीय लोग इसका सेवन करते हैं।
कटारिया ने जैसे ही अपना अभिभाषण शुरू किया, कांग्रेस विधायक कमलाख्या डे पुरकायस्थ ने यह मामला उठाया। निर्दलीय विधायक अखिल गोगोई ने भी कहा कि इस मुद्दे को राज्यपाल के अभिभाषण में शामिल किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें |
राहुल गांधी के पोस्टर पर ये हरकत करने वाले विधायकों के निलंबन की मांग, विधानसभा में हंगामा, जानिये पूरा मामला
विपक्षी विधायकों द्वारा कार्यवाही में व्यवधान जारी रखने के कारण कटारिया ने अपना भाषण बीच में ही समाप्त कर दिया।