महाराष्ट्र: ठाणे में डंपर ने यात्री बस को मारी टक्कर, कोई हताहत नहीं
महाराष्ट्र के ठाणे शहर में रविवार को एक बस में सवार कम से कम 16 यात्री उस वक्त बाल-बाल बच गये, जब एक डंपर ट्रक उससे टकरा गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में रविवार को एक बस में सवार कम से कम 16 यात्री उस वक्त बाल-बाल बच गये, जब एक डंपर ट्रक उससे टकरा गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: ठाणे में अवैध रेत निकासी के खिलाफ कार्रवाई, 97 लाख रुपये के उपकरण नष्ट
क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे शहर के ओवाले इलाके में उस वक्त हुई, जब बृहन्मुंबई बिजली आपूर्ति और परिवहन उपक्रम (बेस्ट) की एक बस पड़ोसी जिले मुंबई के बोरीवली जा रही थी।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: ठाणे के एक इलाके में लगी आग से पांच वाहन जलकर खाक
अधिकारी ने बताया कि हादसे में बस का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। अधिकारी ने बताया कि बस में सवार सभी 16 यात्री सुरक्षित हैं। पुलिस की टीम हादसे की जांच कर रही है।