CWC 2019: सोशल मीडिया पर भिड़े इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के दो पूर्व खिलाड़ी
गुरुवार को एजबेस्टन मैदान में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया था। जिसमें ऑस्ट्रेलिया को हराकर इंग्लैंड 27 साल बाद विश्वकप के फाइनल में पहुंची है।
नई दिल्ली: गुरुवार को क्रिस वोक्स और आदिल राशिद के तीन-तीन विकेटों और ओपनर जैसन रॉय की 85 रन की तूफानी पारी की बदौलत मेजबान इंग्लैंड ने गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में गुरूवार को आठ विकेट से पीटकर 27 साल के लम्बे समय के बाद फाइनल में जगह बना ली है।
इस मैच के खत्म होने से पहले ही दोनों टीमों के पूर्व खिलाड़ी सोशल मिडिया पर एक दूसरे से भीड़ पड़े। मैच शुरू होते ही ऑस्ट्रेलिया का मजाक उड़ाते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक ट्वीट किया था। बता दें कि वॉन का यह ट्वीट ऑस्ट्रेलिया के नंगे पैर बॉन्डिग सेशन के संदर्भ में थी, जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले से पहले किया था। जिस पर इसके बाद गिलक्रिस्ट ने उनको जवाब देते हुए Idiot बोल दिया।
यह भी पढ़ें |
आर्चर के कहर ने ऑस्ट्रेलिया को समेटा, स्मिथ चौथे शतक से चूके
यह भी पढ़ें: जल्द बनेगी मिताली राज की बायॉपिक, तापसी पन्नू निभा सकती हैं लीड रोल
Idiot https://t.co/FMbfyLwh3z
यह भी पढ़ें | ICC World Cup: टिम पेन ने वनडे से संन्यास वापस लेने के लिए बेन स्टोक्स पर साधा निशाना, जानिये क्या कहा
— Adam Gilchrist (@gilly381) July 11, 2019
गिलक्रिस्ट के इस ट्वीट पर वॉन उन्होंने फिर एक तीखा रिप्लाई किया और एक नंगे पैर का GIF फाइल पोस्ट किया। माइकल वॉन के इस जवाब पर गिलक्रिस्ट ने भी ट्वीट किया और लिखा, 'बहुत अच्छे कप्तान, आशा है कि आप रविवार को फाइनल में ओपनिंग के लिए उपलब्ध होंगे, अब जेसन रॉय तो दिखेंगे नहीं।'