छापेमारी के दौरान घर से मिले पांच मानव खोपड़ी और वन्यजीवों के अवशेष, तंत्र-मंत्र का सामान भी बरामद, जानिये पूरा मामला
उत्तरी कोलकाता के दमदम इलाके से वन्यजीवों के अवशेष बरामद होने के संबंध में बृहस्पतिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोलकाता: उत्तरी कोलकाता के दमदम इलाके से वन्यजीवों के अवशेष बरामद होने के संबंध में बृहस्पतिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक घर पर शुरू हुई डीएफओ और स्थानीय पुलिस थाने की संयुक्त छापेमारी के दौरान जब्त की गई वस्तुओं में हिरण की खाल, हिरण की खोपड़ी, हाथी दांत, गैंडे के सींग और पंजे शामिल हैं।
यह भी पढ़ें |
अभिनेत्री रिया कुमारी की हत्या के मामले में पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार
अधिकारी ने कहा कि घर में मौजूद लोगों से पूछताछ के बाद टीम पास में स्थित एक अन्य घर में गई और वहां से पांच मानव खोपड़ी, अफीम के पैकेट और तंत्र-मंत्र (वूडू) में इस्तेमाल होने वाली एक गुड़िया जब्त की।
मुख्य वन्यजीव वार्डन देबल रॉय ने बताया कि उत्तरी 24 परगना जिले के मंडल वन अधिकारी राजू सरकार के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने नगरबाजार में दो घरों में छापेमारी की और तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें |
कोलकाता के समीप साल्ट लेक इलाके में मादक पदार्थ एवं नकदी जब्त, एक दंपत्ति गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि घरों के मालिक सौरव चौधरी का पता नहीं लग पाया है और उसकी तलाश शुरू कर दी गयी है।
वन मंत्री ज्योतिप्रियो मल्लिक ने कहा, “पश्चिम बंगाल में अवैध शिकार खत्म हो चुका है। यह एक अंतरराज्यीय गिरोह की करतूत प्रतीत होती है, जिसके सदस्य पश्चिम बंगाल में काम कर रहे हैं। हम उनकी तलाश में जुटे हैं।”