महराजगंज: नेपाल बार्डर पर तस्करों के अवैध गोदाम, छापेमारी से काला कारोबार का भंडाफोड़
नेपाल सीमा पर तस्करों का काला खेल जारी है। सोनौली बार्डर के करीब छापेमारी के दौरान भारी मात्रा काले कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। जानिए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
महराजगंज: नेपाल बार्डर से लगे क्षेत्र में अवैध गोदाम बना कर तस्करों ने तस्करी के लिए अवैध प्याज रखा था गया। पुलिस ने छापेमारी के बाद तस्करी के लिये रखे गये प्याज को बरामद किया है। बरामद प्याज की कीमत लाखों रुपये बतायी जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सोनौली कोतवाली क्षेत्र के कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव के पास बीती रात छापेमारी के दौरान एक अवैध गोदाम से भारी मात्रा में प्याज बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: छापेमारी में कनाडियन मटर की तस्करी का भंडाफोड़, इस तरह ऑपरेट हो रहा था अवैध कारोबार
सोनौली कोतवाली के कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव के मुर्गी फार्म के पास एक अवैध गोदाम बनाकर तस्करी के नियत से प्याज रखी गई थी।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस की छापेमारी के दौरान पहुंची टीम ने अवैध गोदाम से लगभग 100 बोरी प्याज बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: भारत-नेपाल बार्डर पर एसएसबी टीम ने किया तस्करी का पर्दाफाश
फिलहाल प्याज जब्त कर पुलिस और जिम्मेदार अफसर जांच में जुट गए है।