अफसरों को DM ने दी सख्त हिदायत, CM डैशबोर्ड में जनपद की रैंकिंग पर असर पड़ा तो...

डीएन संवाददाता

राजस्व संग्राम को लेकर समीक्षा में जिम्मेदार अफसरों को जिलाधिकारी ने शख्त हिदायत दी है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

समीक्षा के दौरान अफसरों को जिलाधिकारी ने दी शख्त हिदायत
समीक्षा के दौरान अफसरों को जिलाधिकारी ने दी शख्त हिदायत


महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में कर करेत्तर, राजस्व संग्रह एवं प्रर्वतन कार्यो की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी। जिलाधिकारी ने आबकारी, राज्य कर, परिवहन, विद्युत देय एवं अलौह खनन वसूली आदि में प्रगति की जानकारी ली।

उन्होंने सभी संबंधित विभागों को लक्ष्य के सापेक्ष कर एवं राजस्व प्राप्ति को बढ़ाने का निर्देश दिया। आबकारी शुल्क व मंडी आवक में वृद्धि हेतु विशेष प्रयास का निर्देश दिया। जिलाधिकारी  ने सभी शहरी निकायों को राजस्व वृद्धि हेतु कार्य योजना बढ़ाकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें | कार हादसे में मृतक आश्रित को एक करोड़ के मुआवजे का आदेश, जानिये महराजगंज के टीचर की मौत का ये मामला

उन्होंने गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा करते हुए सिसवा बाजार चीनी मिल द्वारा शत–प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान सुनिश्चित करवाने हेतु जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया।

करेत्तर, राजस्व संग्रह एवं प्रर्वतन कार्यो की समीक्षा करते जिलाधिकारी 

उन्होंने विभिन्न न्यायालयों में लंबित वादों को जल्द से जल्द निस्तारित करने का निर्देश दिया। विशेषकर धारा 34 एवं धारा 67 के वादों के निस्तारण को लक्ष्य निर्धारित करते हुए निस्तारण के लिए कहा। डिजी शक्ति योजना के तहत लक्ष्य के सापेक्ष शत–प्रतिशत स्मार्ट फोन/टैबलेट वितरित करने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें | नवरात्रि के पहले दिन सुप्रसिद्ध माता लेहड़ा मंदिर में दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, फूल मालाओं से सजा माता का दरबार

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि सभी अधिकारी समय सीमा में आवेदनों को निस्तारित करते हुए डाटा फीडिंग का कार्य अपने पर्यवेक्षण में सुनिश्चित कराएं। ताकि सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े, नहीं तो खैर नहीं है।

समीक्षा में समस्त एसडीएम,  जिला आबकारी अधिकारी, उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, जिला पूर्ति अधिकारी ए.पी. सिंह, सभी तहसीलदार एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।










संबंधित समाचार