Dynamite Alert: Salman Khan की दुखती रग पर Lawrence Bishnoi रखेगा हाथ, Ex Girlfriend के खुलासे ने क्यों भड़काई आग?

डीएन ब्यूरो

आज से ढ़ाई दशक पहले कथित तौर पर काले हिरण का शिकार करने के कारण बॉलीवुड के दबंग सलमान खान से दुश्मनी रखने वाला गैंगस्टर लोरेंस बिश्नोई अपने कारनामो और धमकियों के लिये इन दिनो चर्चाओं में है। इन चर्चाओं में अब एक नई एंट्री हुई है। एंट्री भी एक धमाकेदार खुलासे के साथ। देखिये डाइनामाइट अलर्ट के इस एपीसोड में पूरी इनसाइड स्टोरी नये खुलासे के साथ।



नई दिल्ली: आज से ढ़ाई दशक पहले कथित तौर पर काले हिरण (Black Buck) का शिकार (Hunt) करने के कारण बॉलीवुड (Bollywood) के दबंग सलमान खान (Salman Khan) से दुश्मनी रखने वाला गैंगस्टर (Gangster) लोरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) अपने कारनामो और धमकियों के लिये इन दिनो चर्चाओं में है।

इन चर्चाओं में अब एक नई एंट्री हुई है। एंट्री भी एक धमाकेदार खुलासे के साथ। इन नये खुलासों से जहां सलमान खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं वहीं बॉलीवुड दबंग के खिलाफ गैंगस्टर लोरेंस बिश्नोई की खुन्नस भी बढ़ सकती है। इस नये खुलासे ने काले हिरण के शिकार के 26 साल पुराने मामले में नई बहस को भी जन्म दे दिया है। यानी सलमान खान की दुखती रग पर एक बार फिऱ हाथ रखने का काम किया गया है। ये काम किसी और ने नहीं बल्कि सलमान की एक्स ने ही किया है।

भले ही सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड ने इस नये खुलासे के जरिये सलमान के बचाव की कोशिश की हो लेकिन इसने गैंगस्टर लोरेंस बिश्नोई को सलमान के प्रति एक तरह से और ज्यादा नफरत पालने का बहाना या मौका दे दिया है, जिसके साइड इफैक्ट भविष्य में देखने को मिल सकते हैं। 

डाइनामाइट अलर्ट में आज हम इसी नये मामले में बड़ा खुलासा करने जा रहे हैं। हम इसकी तह तक जाने की भी कोशिश करेंगे और पूरी इनसाइड स्टोरी से भी आपको वाकिफ कराएंगे। आप अंत तक देखते रहिये डाइनामाइट अलर्ट का ये खास शो।

गैंगस्टर लोरेंस बिश्नोई और बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की दुश्मनी में अब रोज नए मोड़ और चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहें हैं। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के फैंस इस वक्त काफी डरे हुए हैं। लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में एक बार फिर सलमान खान का नाम देखने के बाद फैंस के गले से पानी भी नीचे नहीं उतर रहा है।

एक्स गर्लफ्रेंड ने खोले दफन राज 

लगातार मिल रही धमकियों के बीच इन दिनों सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली (Somi Ali) इन दिनों अपने बयानों के चलते खूब चर्चोओं में बनी हुई हैं। दुश्मनी को खत्म करने के लिए वो अब लॉरेंस बिश्नोई से मिलना चाहती हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वो मंदिर जाकर माफी भी मांगना चाहती हैं। 

साल 1991 से लेकर 1999 तक सलमान खान के अफेयर की चर्चा सोमी अली के साथ रहा। और काला हिरण का शिकार वाला मामला है वो साल 1998 का है। ये मामला तब का है, जब सलमान का नाम सोमी अली के साथ जुड़ रहा था। ऐसे में जाहिर तौर पर सोमी अली इस मामले के बारे में काफी कुछ जानती हैं। हाल ही में सोमी अली ने एक इंटरव्यू में इस मुद्दे से जुड़ी काफी सारी बातें कही हैं।

यह भी पढ़ें | Salman Khan केस में लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई को मुंबई क्राइम ब्रांच ने बनाया आरोपी, जल्द लेगी जेल से कस्टडी

सोमी ने कहा सलमान ने किया शिकार 

सोमी अली ने कहा- 'सलमान खान ने काले हिरण को मारा था। लेकिन सलमान खान को पता नहीं था कि बिश्नोई समाज काले हिरण को पूजता है और भगवान की तरह मानता है। मैं यकीन के साथ कह सकती हूं कि सलमान को इसके बारे में नहीं पता था। मुझे ये बात इसीलिए पता है क्योंकि सलमान जब जोधपुर से वापस आए थे तो उन्होंने मुझे इसके बारे में बताया था। उस वक्त मैं उनके साथ रिलेशनशिप में थीं।'

सोमी ने आगे कहा- 'अगर बिना जाने उन्होंने कोई गलती कर दी है तो क्या सिर्फ उस इलाके में सलमान खान ही हैं जिसने शिकार किया। बाकी लोग नहीं करते हैं क्या। मैं बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांगना चाहती हूं। सलमान खान जानवर और बच्चों से बहुत प्यार करते हैं। सलमान खान ने मेरे सामने एक बार जख्मी बिल्ली का भी इलाज करवाया था। क्या सलमान को मारने से वो वापस आ जाएगा? ये कैसा लॉजिक है।'

सोशल मीडिया पर दिया बयान

बता दें कि सोमी अली ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके बताया था कि वो लॉरेंस बिश्नोई से मिलना चाहती हैं। सोमी ने कहा था कि वो लॉरेंस बिश्नोई से जूम कॉल करके बात करना चाहती हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने पोस्ट को डिलीट कर दिया था। सोमी ने वीडियो में बिश्नोई समाज के अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई से माफी भी मांगती नजर आ रही हैं

बिश्नोई समाज का फूटा गुस्सा

वहीं दूसरी तरफ बिश्नोई समाज के अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई (Devendra Bishnoi) ने कहा- झूठ बोलकर कोई भी बच नहीं सकता है। सलमान खान का पूरा परिवार झूठ बोल रहा है। सलमान को अब माफी नहीं मिलेगी। हम लोग पेड़ों और वन्यजीवों के लिए शहीद होते हैं। कोर्ट ने ही सलमान को दोषी ठहराया है। सोमी अली से मेरा कोई संपर्क नहीं है। 

सलीम खान ने किया बचाव

यह भी पढ़ें | Salman Khan: सलमान खान और पिता सलीम को मिली धमकी भरी चिट्ठी, FIR दर्ज

सलमान के पिता सलीम खान (Salim Khan) ने हाल ही में कहा था कि सलमान खान ने काले हिरण का शिकार नहीं किया था। उनका पूरा परिवार धमकियों से डरा हुआ है। सलीम खान ने कहा था- 'हमारे निकलने-फिरने की आजादी खत्म हो गई है। पुलिस (Police) वाले जो कह रहे हैं वो सुनना पड़ रहा है। सलमान खान ने किसी जानवर को नहीं मारा है। सलमान ने कभी एक कॉक्रोच को भी नहीं मारा है तो माफी किस बात की। आये दिन लोगों को जान से मारने धमकी के बीच डॉन लॉरेंस बिश्नोई को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर एक बड़ी घोषणा की है।

लोरेंस के एनकाउंटर पर 1 करोड़ का इनाम

राज शेखावत ने कहा है कि जो पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर (Encounter) करेगा उसके 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये का इनाम करणी सेना (Karni Sena) की तरफ से दिया जाएगा। क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत (Raj Shekhawat) का यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है। इस वायरल वीडियो में राज शेखावत ने कहा है कि मुझे सिर्फ इतना पता है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या (Murder) लॉरेंस बिश्नोई ने कराई थी।

लोरेंस पर जेल हर साल 40 लाख का खर्चा

सलमान खान को धमकी देने का मामला हो, या फिर बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की हत्या, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या, सभी मामलों में एक ही समान बात है और वो है जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई। लॉरेंस फिलहाल गुजरात (Gujarat) की साबरमती जेल (Sabarmati Jail) में बंद है। अब लॉरेंस के एक चचेरे भाई ने खुलासा किया है कि परिवार लॉरेंस पर हर साल 40 लाख रुपये खर्च करता है ताकि जेल में उसे किसी तरह की तकलीफ न हो।

लॉरेंस के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई (Ramesh Bishnoi) ने बताया कि उनके परिवार ने कभी नहीं सोचा था कि पंजाब यूनिवर्सिटी (Punjab University) से लॉ करने वाला बलकरण बरार कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बन जाएगा। रमेश ने कहा कि ‘हमारा परिवार हमेशा से ही संपन्न रहा है। लॉरेंस के पिता हरियाणा पुलिस (Haryana Police) में कॉन्सटेबल थे और उनके पास गांव में 110 एकड़ जमीन थी। लॉरेंस हमेशा से ही महंगे कपड़े और जूते पहनने का शौकीन रहा। अभी भी परिवार उस पर हर साल जेल में 35-40 लाख रुपये खर्च करता है।’

बड़ा सवाल 

सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर सोमी अली के ढाई दशक बाद क्यों काले हिरण के मामले को लेकर ये सब खुलासा किया। जब देश में यह मामला गरमाया हुआ था। मीडिया से लेकर कानून के गलियारों में ये मामला गूंज रहा था और सलमान खान सवालों के घेरे में फंसे में थे, तब सोमी अली आखिर क्यों खामोश रही? क्या सोमी ने लाइम लाइट में आने के लिये ये सब किया? इस तरह के कई सवाल उठाये जा रहे हैं। ये देखना दिलचस्प होगा कि अब ऊंट किस करवट बैठता है और मामले के साइच इफैक्ट सामने आते हैं।










संबंधित समाचार