डाइनामाइट न्यूज़ पर देखें वीवीआईपी सीटों पर कौन है आगे और कौन रहा है पिछड़
मतगणना चल रही है लगातार रुझान सामने आ रहे हैं। अब तक जो कुल 542 लोकसभा सीटों पर जो रुझान हैं उनमें से बहुमत के आंकड़े भाजपा की झोली में जाते दिख रहे हैं।
नई दिल्ली: मतगणना चल रही है लगातार रुझान सामने आ रहे हैं। अब तक जो कुल 542 लोकसभा सीटों पर जो रुझान हैं उनमें से बहुमत के आंकड़े भाजपा की झोली में जाते दिख रहे हैं। हालांकि अभी पूरी तरह से पक्के तौर पर कुछ भी कहना सही नहीं होगा। शाम तक अगली सरकार किसकी बनेगी इसकी तस्वीर साफ हो जाएगी।
यह हैं आगे:
यह भी पढ़ें |
UP By-Election Result: बीजेपी की बढ़त बरकरार, रामपुर में सपा ने बचाई अपनी सीट
नरेंद्र मोदी - वाराणसी
रवि किशन - गोरखपुर
रविशंकर प्रसाद - पटना साहिब
सनी देयोल - गुरदासपुर
स्मृति ईरानी - अमेठी
राजनाथ सिंह - लखनऊ
अखिलेश यादव - आजमगढ़
बाबुल सुप्रियो - आसनसोल
साध्वी प्रज्ञा - भोपाल मध्य प्रदेश
यह रहे हैं पिछड़
ज्योतिरादित्य सिंधिया - गुना मध्य प्रदेश
जितिन प्रसाद - धौरहरा उत्तर प्रदेश
निरहुआ - आजमगढ़
उर्मिला मातोंडकर - मुंबई नॉर्थ
जया प्रदा - रामपुर
राजबब्बर - फतेहपुर सीकरी
हेमा मालिनी - मथुरा
नुसरत जहां (फिल्म स्टार) - बशीरहाट पं. बंगाल
शत्रुघ्न सिन्हा - पटना साहिब
यह भी पढ़ें |
आजमगढ़: नगर निकाय चुनाव के लिये प्रत्याशियों ने भरे नामांकन