सिविल सेवा परीक्षा की कैसे करें तैयारी? जानिये 'डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव-2018' में

डीएन ब्यूरो

यूपीएससी एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए डाइनामाइट न्यूज़.. नई दिल्ली में पहली बार एक ऐसा यूनिक प्लेटफार्म उपलब्ध करा रहा है, जिसमें शामिल होकर नौजवान देश के जाने-माने आईएएस-आईपीएस अफसरों से इस परीक्षा को पास करने के टिप्स प्राप्त कर सकते हैं। पूरी खबर..



नई दिल्ली: देश के अधिकतर युवाओं का सपना होता है कि वह यूपीएससी द्वारा संचालित की जाने वाली भारत की सबसे प्रतिष्ठित आईएएस, आईपीएस जैसी परीक्षा को पास करे। कई बार अव्वल अंकों के साथ जरुरी योग्यता रखने वाले विलक्षण छात्र भी परीक्षा पास करने से चूक जाते हैं। ऐसे छात्र यह भी नहीं समझ पाते हैं कि आखिर उनसे चूक हुई कहां?

'डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव-2018' 

कैसे करें विषयों का चयन?

नये छात्र कैसे इन परीक्षाओं की तैयारी करें? प्री, मेंस और इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें? कौन से विषय का चयन करें?

फाइल फोटो

सुनहरा मौका

यदि आप भी एक ऐसे जोशीले युवा हैं, जो सिविल सेवा की परीक्षा पास करने का सपना देख रहे हैं, तो डाइनामाइट न्यूज़ आपके लिये एक बेहद खास मौका उपलब्ध करा रहा है। 

तारीख और जगह

यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए डाइनामाइट न्यूज़ रविवार, 25 फरवरी 2018 को दिल्ली चिड़ियाघर परिसर में एक कॉन्क्लेव आयोजित कर रहा है। जिसका नाम है ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव-2018’। 

फाइल फोटो

उद्देश्य

यह भी पढ़ें | युवाओं में भारी उत्साह: डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019 का आयोजन आज

इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों को नि:शुल्क सफलता के टिप्स देना है। 

दिग्गज देंगे टिप्स

इस कॉन्क्लेव में देश के कई जाने-माने आईएएस, आईपीएस, आईएफएस ऑफिसर वक्ता के रुप में मौजूद रहेंगे, जो छात्रों को यूपीएससी एग्जाम में सफल होने के गुर बतायेंगे। छात्र इन अफसरों से एग्जाम से संबंधित संबंधित सवाल पूछ सकेंगे और यह भी जान सकेंगे कि उन्होंने कैसे इस प्रतिष्ठित परीक्षा को पास किया।  

संघ लोक सेवा आयोग का दफ्तर

चिड़ियाघर घूमने का मौका

इस कार्यक्रम में सभी इच्छुक स्टूडेंट्स को कॉन्क्लेव के बाद 'जू एजुकेशन प्रोग्राम' के तहत दिल्ली चिड़ियाघर को देखने का मौका भी मिलेगा।

'एक मुलाक़ात' के एंकर मनोज टिबड़ेवाल आकाश

एक मुलाक़ात के एंकर करेंगे कॉन्क्लेव को मॉडरेट

इस कार्यक्रम के मॉडरेटर आईएएस अफसरों के इंटरव्यू के चर्चित इंटरव्यू बेस्ड शो 'एक मुलाक़ात' के एंकर और डाइनामाइट न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश होंगे।

फाइल फोटो

अब तक सैकड़ों छात्र इस शानदार कार्यक्रम में शामिल होने की इच्छा जता चुके हैं, यदि आप भी आईएएस-आईपीएस अफसर बनने के सपने सजों रहे हैं तो यह कॉन्क्लेव आपकी मंजिल को एक नया आयाम दे सकता है। 

स्पीकर्स के नाम पर जल्द उठेगा पर्दा

यह भी पढ़ें | यूपीएससी की सिविल सेवा (प्री) परीक्षा 3 जून को, पढ़ें जरूरी सलाह

कॉन्क्लेव में आने वाले वक्ताओं के नामों से जल्द ही हम आपको अवगत करायेंगे।

'एक मुलाक़ात' के एंकर मनोज टिबड़ेवाल आकाश के साथ आईएएस टॉपर्स के इंटरव्यू के लिंक

डा. शाह फैसल https://www.youtube.com/watch?v=aMU5jz3GYbk&t=337s

डा. शेना अग्रवाल https://www.youtube.com/watch?v=RN8wsX9YBxE&t=430s

अंजलि सहरावत https://www.youtube.com/watch?v=VTAnTqTaKmA

गौरव अग्रवाल https://www.youtube.com/watch?v=lkUf-Gl7-FU

अतहर आमिर https://www.youtube.com/watch?v=KWCYCjhuL8Y&t=20s

 










संबंधित समाचार