ई-रिक्शा का बीच रास्ते में उखड़ गया हैंडिल, हादसे में तीन घायल, रोड पर मची चीख-पुकार
महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र में एक ई-रिक्शा का हैंडिल उखड़ गया। यह वाहन अनियंत्रित होकर राहगीरों से भिड़ गया। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
कोल्हुई बाजार (महराजगंज): लोटन मार्ग स्थित चंदनपुर गांव के बेथल स्कूल के निकट ई रिक्शा (E- rickshaw) का अचानक स्टेरिंग से हैंडिल उखड़ गया। जिससे ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। ई-रिक्शा पलटने से रोड पर चीख-पुकार मच गई।
मौके पर आसपास के लोग व राहगीर रुक गए। दुर्घटना में ड्राइवर सहित तीन लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें |
ई रिक्शा और कार में जोरदार टक्कर, तीन घायल, एम्बुलेंस से भेजा गया अस्पताल
यह हुए घायल
दुर्घटना में विशाल पुत्र रामगोपाल, शनि पुत्र मुनीराम और एक अन्य राहगीर घायल हो गए। सभी घायलों (Injured) को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों से बातचीत पर पता चला कि शनि के कमर के नीचे हिस्से में ज्यादा चोट आई है।
डॉक्टर की मानें तो शनि के पैर में फ्रेक्चर आया और अन्य लोगो को हल्की फुल्की चोट आई हैं।
यह भी पढ़ें |
ई -रिक्शा और कार हादसे में दादी के चोटिल होने पर, मासूम पोते ने जमकर बकी गालियां, खूब वायरल हो रहा वीडियो
मौके पर स्थानीय लोगो की मदद से ई-रिक्शा में सवार लोगों को निकालकर दवा उपचार (Treatment) के लिए निजी अस्पताल भेज दिया गया है। गनीमत रहा हादसे में किसी प्रकार की कोई व्यक्ति की कोई हताहत नहीं हुआ।