Earth Quack: हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके, जािये कितनी रही तीव्रता
हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसका केंद्र किन्नौर जिले के सांगला के पास था। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
शिमला: हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसका केंद्र किन्नौर जिले के सांगला के पास था। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विभाग ने कहा कि भूकंप सुबह करीब दस बजकर 50 मिनट पर आया।
यह भी पढ़ें |
Himachal Weather: मौसम ने फिर बदली करवट, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
उसने बताया कि ये झटके किन्नौर और शिमला जिले के कई हिस्सों में महसूस किए गए। फिलहाल, किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
किन्नौर उच्च क्षति जोखिम वाले भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है।
यह भी पढ़ें |
हिमाचल के आठ शहरों में जुलाई में एक दिन में रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई