मिट्टी का टीला ढहने से एक मजदूर की दबकर मौत, जानिये पूरी घटना के बारे में
हरियाणा में हिसार की महावीर कॉलोनी में सीवर लाइन की खुदाई के दौरान मिट्टी में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
हिसार: हरियाणा में हिसार की महावीर कॉलोनी में सीवर लाइन की खुदाई के दौरान मिट्टी में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि सीवरेज लाइन परियोजना पर काम करते समय मिट्टी का टीला ढह गया जिससे 25 वर्षीय एक मजदूर दब गया।
उसने बताया कि पीड़ित रमेश करनाल जिले के संयोकारा गांव का रहने वाला था।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत
पुलिस के अनुसार दो मजदूरों मोनू और बलजीत को बचा लिया गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।
उसने बताया कि परियोजना स्थल पर पिछले 15 दिन से काम जारी था। शुक्रवार को जब कुछ मजदूर काम कर रहे थे तो उनके ऊपर मिट्टी का टीला गिर गया।
पुलिस ने बताया कि तीन मजदूर मिट्टी में दब गए जिनमें से दो को बचा लिया गया लेकिन जब रमेश को बाहर निकाला गया तो उसकी मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: बिजली के खंभे से टकराकर पलटी कार, आधा दर्जन लोगों की मौत, एक घायल