Earthquake: भूकंप से हिली लद्दाख की धरती, रिक्टर स्केल में मापी गई इतनी तीव्रता
लद्दाख में मंगलवार सुबह को भूपंक के झटके महसूस किए गए है। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप के झटके काफी तीव्र मापे गए है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
![लद्दाख में भूकंप के झटके](https://static.dynamitenews.com/images/2022/02/22/earthquake-earthquake-in-ladakh-such-intensity-measured-in-richter-scale/62147adfb47fc.jpg)
लेह: लद्दाख के लेह में मंगलवार सुबह को काफी तेज भूपंक के झटके महसूस किए गए है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी यानी NSC बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 रही। भूकंप आने से यहां हड़कंप मच गया है। लद्दाख में सुबह करीब 8.35 बजे 10 किमी की गहराई पर ये भूकंप आया था।
यह भी पढ़ें |
Earthquake In Ladakh: लद्दाख में हिली धरती, जानिए कितनी थी तीव्रता
लेह में जैसे ही सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए वैसे ही लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। भूकंप के दौरान घर में सीलिंग फैन बाकी रखे सामान लगातार हिलने लगे। हालांकि इस आपदा में अभी तक किसी के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। राज्य के प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने के लिए कहा है।
यह भी पढ़ें |
Earthquake in J-K & Ladakh: भूकंप के झटके से कांपा जम्मू-कश्मीर का डोडा और लद्दाख, पढ़ें पूरा अपडेट