भूकंप के दो झटकों से फिर थर्राया नेपाल, उत्तर प्रदेश में भी महसूस किए गए झटके
उत्तर प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 दर्ज की गई। हालांकि भूकंप से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर अभी तक सामने नहीं आई है।
नई दिल्ली: नेपाल समेत उत्तर प्रदेश और अरूणाचल के कई इलाकों में बुधवार तड़के भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 थी और इसका केंद्र नेपाल का धादिंग जिले का नौबत क्षेत्र था। अभी तक भूकंप के कारण किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।
IMD (India Meteorological Department): An earthquake with a magnitude of 5.8 on the Richter Scale hit West Siang of Arunachal Pradesh at 1.45 AM today.
यह भी पढ़ें | Earthquake: भूकंप के बाद रहा अफवाहों का बाजार गर्म, पढ़िये इस समय क्या हालात हैं महराजगंज जिले में
— ANI (@ANI) April 23, 2019
भूकंप का केंद्र नेपाल का एक इलाका रहा। वहां भी कोई बड़ी जानमाल की क्षति नहीं हुई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से प्राप्त सूचना के अनुसार अरूणाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
भूकंप अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग में देर रात 1.45 बजे आया। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई। हालांकि इस भूकंप के झटके से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर अभी तक सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें |
Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से हिली दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत की धरती, नेपाल में केंद्र, जानिये पूरा अपडेट