आंवला खाने से तुतलाने-हकलाने की समस्या होगी दूर

डीएन संवाददाता

कई बच्चे ऐसे होते हैं जो हकलाकर या तुतलाकर बोलते हैं। दरअसल यह समस्या मोटी जीभ होने या फिर हकलाने वाले की नकल करने की वजह से हो सकती हैं।

आंवला
आंवला


नई दिल्ली: डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट मे हम बताने जा रहे हैं कि कैसे आंवले की मदद से आप तुतलाने या हकलाने की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

बता दें कि कई लोगों की यह समस्या खुद-ब-खुद सही हो जाती है लेकिन कई लोगों की यह समस्या पुरानी होती जाती है और उनके लिए यह परेशानी का कारण बन जाती है।

यह भी पढ़ें | Health: सर्दियों का सुपरफूड माना जाता है आंवला, जानें इससे होने वाल कई फायदों के बारे में

डॉक्टरों का कहना है कि अगर कोई बच्चा हकलाता या तुतलाता है तो उसके लिए आंवला बहुत ही फायदेमंद हो सकता है। ऐसे बच्चों को कुछ दिनों तक आंवला चबाने के लिए दें। आंवला चबाने से जीभ पतली होने में मदद मिलती है साथ ही आवाज भी साफ निकलती है और हकलाने की समस्या धीरे-धीरे कम होने लगती है।

यह भी पढ़ें | Harmful Effects of Amla: आंवला का ज्यादा सेवन हो सकता है नुकसानदायक, जानें कैसे










संबंधित समाचार