प्रवर्तन निदेशालय ने आंध्रप्रदेश ‘सीमेंस परियोजना’ धनशोधन मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने युवाओं को आधुनिक सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल में कुशल बनाने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा आवंटित धन को कथित तौर पर कहीं और इस्तेमाल किए जाने से जुड़े धनशोधन के मामले में मंगलवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
नयी दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने युवाओं को आधुनिक सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल में कुशल बनाने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा आवंटित धन को कथित तौर पर कहीं और इस्तेमाल किए जाने से जुड़े धनशोधन के मामले में मंगलवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें |
सीबीआई ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन रेड्डी के चाचा को किया गिरफ्तार, जानिये क्या हैं आरोप
अधिकारियों ने बताया कि ‘सीमेंस इंडस्ट्रीज सॉफ्टवेयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के पूर्व प्रबंध निदेशक सौम्याद्री शेखर बोस उर्फ सुमन बोस, डिजाइनटेक सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विकास विनायक खानवेल्कर, पूर्व वित्तीय सलाहकार और स्किलर इंटरप्राइजेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अधिकृत हस्ताक्षर कर्ता मुकुल चंद्र अग्रवाल और चार्टर्ड अकाउंटेंट सुरेश गोयल को विशेष पीएमएलए (धनशोधन निवारण अधिनियम) अदालत ने ईडी की हिरासत में भेज दिया।
यह भी पढ़ें |
आंध्र प्रदेश के पर्यटन मंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में तेदेपा नेता गिरफ्तार
एजेंसी के मुताबिक इस घोटाले में सरकार के करीब 241 करोड़ रुपये की हेराफेरी की गई।