ईडी ने धन शोधन से जुड़े मामले में जम्मू कश्मीर से व्यक्ति को किया गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पाकिस्तान में एमबीबीएस पाठ्यक्रम में दाखिले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
श्रीनगर: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पाकिस्तान में एमबीबीएस पाठ्यक्रम में दाखिले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार संघीय एजेंसी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ईडी ने कुपवाड़ा निवासी अब्दुल्ला शाह को धन शोधन मामले के सिलसिले में पीएमएलए (धन शोधन निवारण अधिनियम) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें |
Jammu and Kashmir: आतंकवादी वित्तपोषण मामले में एसआईए की कई ठिकानों पर की ताड़तोड़ छापेमारी
यह भी पढ़ें: ईडी ने धन शोधन मामले में कोयला कारोबारी को गिरफ्तार किया
मामले में, आतंकवाद के वित्त पोषण में संलिप्त आरोपियों की उनके पाकिस्तानी आका मंजूर अहमद शाह के साथ सांठगांठ थी, जिसने जम्मू कश्मीर के छात्रों के लिए पाकिस्तान स्थित कॉलेजों में एमबीबीएस और अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिले का इंतजाम किया था।’’
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: श्रीनगर में लश्कर-ए-तैयबा के दो हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार, 15 पिस्तौल बरामद
यह भी पढ़ें: ईडी ने एक धन शोधन मामले में पूर्व विधायक और उनके सहयोगी को किया गिरफ्तार
ईडी ने कहा कि अब्दुल्ला को श्रीनगर में विशेष न्यायाधीश एसीबी (सीबीआई-मामले) की अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 13 फरवरी तक एजेंसी की हिरासत में भेज दिया।