अवैध खनन मामला: आईएएस बी. चंद्रकला समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ सीबीआई के बाद अब ईडी ने भी दर्ज किया मुकदमा
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उत्तरप्रदेश में अवैध खनन के मामले में चर्चित आईएएस बी. चंद्रकला समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है उन्हें नोटिस भेजकर पूछताछ की तैयारी की जा रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..
लखनऊ: खनन मामले में आईएएस बी. चंद्रकला के ठिकानों पर सीबीआई छापे के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सीबीआई को आधार बनाकर आईएएस बी. चंद्रकला समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है उन्हें नोटिस भेजकर पूछताछ की तैयारी की जा रही है।
ईडी ने इन सभी को पूछताछ के लिए समन जारी कर 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच बुलाया है। खबर ये भी आ रही है कि ईडी ने हमीरपुर के वर्तमान जिलाधिकारी से 2012 से 2016 के बीच हुए खनन पट्टों का पूरा ब्यौरा भी मांगा है।
यह भी पढ़ें |
अवैध खनन मामले में बी. चंद्रकला की ईडी के सामने पेशी आज, होगी पूछताछ
यह भी पढ़ें: जब सेल्फी लेने पर IAS बी. चंद्रकला को आया गुस्सा.. 18 साल के युवक को भेजा था जेल
कुछ दिनों पहले सीबीआई ने अवैध खनन से जुड़े मामलों मे राजधानी लखनऊ के सफायर अपार्टमेंट में रहने वाली आईएएस बी. चंद्रकला के घर पर छापेमारी की थी जिसमें सीबीआई के हाथ कुछ अहम दस्तावेज लगे थे। जिसके बाद सीबीआई ने आईएएस बी.चन्द्रकला समेत 11 लोगों के खिलाफ कई संगीन धाराओं में केस दर्ज किया।
यह भी पढें: यूपी: CBI ने छापेमारी में करोड़ों रूपये नगद व कई किलो सोना किया बरामद
यह भी पढ़ें |
अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर नहीं पहुंची बी चंद्रकला, वकील के जरिए भिजवाए दस्तावेज
आईएएस बी.चन्द्रकला पर आरोप है कि हमीरपुर जिले में जिलाधिकारी के पद पर रहते हुए आईएएस ने जुलाई 2012 के बाद हमीरपुर जिले में 50 मौरंग के खनन के पट्टे किए थे। जबकि ई-टेंडर के जरिए मौरंग के पट्टों पर स्वीकृति देने का प्रावधान था लेकिन बी.चन्द्रकला ने सारे प्रावधानों की अनदेखी की थी।