ED के समन पर केजरीवाल की याचिका, जानिये दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई का पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली शराब नीति मामले में ED के सभी 9 समन और दिल्ली जल बोर्ड मामले में ED के 1 समन को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

CM केजरीवाल के समन को चुनौती
CM केजरीवाल के समन को चुनौती


नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद ने दिल्ली शराब नीति मामले में ED के सभी 9 समन और दिल्ली जल बोर्ड मामले में ED के 1 समन को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। दिल्ली हाई कोर्ट ने ED को अपना जवाब दाखिल करने के लिए दो हफ्ते का समय दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारसुनवाई के दौरान कोर्ट ने केजरीवाल के वकील वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी से पूछा कि सीएम पूछताछ के लिए एजेंसी के सामने क्यों नहीं पेश हो रहे हैं। सिंघवी ने जवाब दिया कि उन्हें आशंका है कि ईडी उन्हें गिरफ्तार कर लेगी और अगर उन्हें सुरक्षा दी जाए तो मुख्यमंत्री पेश होने के लिए तैयार हैं। 

यह भी पढ़ें | ED के सामने आज भी पेश नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल, AAP ने कहा- दिल्ली CM को अरेस्ट करना चाहती है एजेंसी

पीठ ने पूछा आप देश के नागरिक हैं, समन केवल नाम के लिए है। आप पेश क्यों नहीं होते। पीठ ने वरिष्ठ वकील से पूछा ईडी द्वारा सामान्य प्रथा क्या है और क्या यह पहले समन पर ही लोगों को गिरफ्तार कर लेती है। सिंघवी ने कहा कि आप नेता मनीष सिसौदिया और संजय सिंह को भी एजेंसी ने इसी तरह गिरफ्तार किया था। यह नई शैली है।

प्रवर्तन निदेशालय के जवाब पर अपना प्रति उत्तर दाखिल करने के लिए अरविंद केजरीवाल को एक हफ्ते का समय दिया गया है। मामले में अगली सुनवाई 22 अप्रैल को होगी।

यह भी पढ़ें | ईडी के समन 'गैरकानूनी', भाजपा मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना चाहती है










संबंधित समाचार