महराजगंज: सिसवा बाजार में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का हर्षोल्लास से निकाला गया जुलूस
आज देशभर में ‘ईद-ए-मिलाद-उन-नबी' सेलिब्रेट किया जा रहा है। इसी कड़ी में सिसवा कस्बा समेत कई गांवों में पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन पर जुलूस निकाला गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।
महराजगंज: पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन पर आज देशभर में ‘ईद-ए-मिलाद-उन-नबी' सेलिब्रेट किया जा रहा है। इसी कड़ी में सिसवा कस्बा समेत कई गांवों में जुलूस निकाला गया है। इस दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच कोरोना गाइंडलाइंस का पालन किया गया।
नगर भ्रमण के साथ लोगों ने दी एक-दूसरे को मुबारकबाद
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः उधर मुंबई गया था परिवार, यहां घर खंगाल रहे थे चोर..
इस जलसा जुलूस के दौरान लोगों में एक गजब का उत्साह देखने को मिला। नगर भ्रमण के साथ लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी और गले मिले।
इस्लामी धर्म गुरुओं ने दी दीन की राह पर चलने की नसीहत
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: मां दुर्गा की आकर्षक शोभा यात्रा ने मोहा मन, युवाओं ने दिखाये दिलचस्प करतब
वहीं सिसवा कस्बे के नौका टोला, मीर शिकारी मुहल्ला, ग़ज़रु टोला,पोखरा टोला, बीजापार, गेरमा, हरपुरपकडी घिवहां, बेलवा, कुइयां सहित कई अन्य गांव के मुस्लिम युवाओं ने पैगम्बर मुहम्मद साहब के जन्मदिवस पर गुरूवार की रात में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया। जिसमें इस्लामी धर्म गुरुओं ने दीन की राह पर चलने की नसीहत भी दी।