झारखंड के गांव में आईईडी विस्फोट में बुजुर्ग महिला की मौत
पश्चिम सिंहभूम जिले के चिरियाबेड़ा टोला के पास प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) द्वारा किए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में 62 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और एक अन्य बुजुर्ग महिला घायल हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
पश्चिम: सिंहभूम जिले के चिरियाबेड़ा टोला के पास प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) द्वारा किए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में 62 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और एक अन्य बुजुर्ग महिला घायल हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) आशुतोष शेखर ने बताया कि अंजनबेड़ा गांव के चिरियाबेड़ा टोला की रहने वाली चांदुकई तोमसोय और गुरुबारी तमसोय शनिवार शाम पत्ते तोड़ने के लिए जंगल में गई थीं, उसी वक्त यह घटना हुई।
यह भी पढ़ें |
मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत
उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुई चांदूकई तोमसोय का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
एसपी ने कहा कि उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि गुरुबारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
झारखंड: दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में चार छात्रों की मौत, दो अन्य घायल
शेखर ने बताया, “जिले के कोर कोल्हान इलाके में 11 जनवरी को शुरू किए गए एक बड़े नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए माओवादी आईईडी लगा रहे हैं।”
उन्होंने बताया, “हालांकि, विद्रोही अब निर्दोष ग्रामीणों को भी निशाना बनाने के लिए आईईडी का इस्तेमाल कर रहे हैं।”