Punjab Election: चुनाव आयोग ने 14 फरवरी को होने वाले पंजाब चुनाव की तिथि को आगे बढ़ाया, जानिये अब किस दिन होगी वोटिंग

डीएन ब्यूरो

चुनाव आयोग ने आखिरकार पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीखों को बदल दिया है। पंजाब में 14 फरवरी को चुनाव होने थे। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये अब कब होगी वोटिंग

चुनाव आयोग ने बढ़ाई पंजाब चुनाव की तारीख (फाइल फोटो)
चुनाव आयोग ने बढ़ाई पंजाब चुनाव की तारीख (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने आखिरकार सोमवार को बड़ा निर्णय लेते हुए पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीखों को बदल दिया है। पंजाब में पहले 14 फरवरी को चुनाव होने थे लेकिन आयोग ने अब यह तिथि बदल दी है। चुनाव आयोग के मुताबिक पंजाब में अबह 20 फरवरी 2022 को मतदान होगा।

बता दें कि 14 फऱवरी को संत रविदास जयंती है। संत रविदास की जयंती के कारण लगभग सभी राजनीतिक दलों ने पंजाब चुनाव की तारीख को बदलने की मांग की थी। इस मांग पर विचार करने के बाद चुनाव आयोग ने  पंजाब में मतदान की तारीख को एक हफ्ते आगे कर दिया है। अब 20 फरवरी को वोटिंग होगी।

यह भी पढ़ें | UP Election: प्रियंका गांधी ने यूपी में सरकार बनाने की रणनीति का किया खुलासा, गठबंधन को लेकर किया ये नया ऐलान

राजनीतिक दलों की मांग पर चुनाव आयोग ने आज सोमवार को एक अहम बैठक की। इस मीटिंग में पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, भाजपा और पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी के पत्र पर चुनाव की तारीखों को बदलने की मांग को लेकर मंथन किया गया था। सभी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती को देखते हुए मतदान की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की है।

चुनाव आयोग ने सभी पार्टियों के अनुरोध को स्वीकार करते हुए पंजाब चुनाव एक हफ्ते के लिये बढ़ाने का फैसला लिया। अब पंजाब में 14 फरवरी की जगह 20 फरवरी को चुनाव होंगे। 

यह भी पढ़ें | Punjab: बीजेपी में शामिल हुए सुनील जाखड़, कुछ दिन पहले छोड़ी थी कांग्रेस










संबंधित समाचार