West Bengal Election: जानिये, पश्चिम बंगाल में बाकी चार चरणों के चुनाव एक साथ कराने पर क्या बोला निर्वाचन आयोग
पश्चिम बंगाल में क्या बाकी के सभी चार चरणों के विधान सभा चुनाव एक साथ कराए जा सकते हैं? इस सवाल के जबाव पर चुनाव आयोग का जबाव सामने आ गया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट में जानिये क्या बोला चुनाव आयोग
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के लिये चार चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच यह मांग जोरों पर उठ रही है कि बंगाल में बाकी के बचे चार चरणों के लिए होने वाली वोटिंग को एक चरण में ही संपन्न कराई जाए। इस ज्वलंत सवाल को लेकर चुनाव आयोग ने भी अपना रुख साफ कर दिया है और कहा कि बचे हुए चुना एक चरण में कराने वाली ऐसी कोई योजना नहीं है।
हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों और बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान उमड़ती भीड़ को लेकर चुनाव आयोग भी चिंतत है। आयोग ने शुक्रवार को चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना नियमों का ख्याल रखने को लेकर एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है। इस बैठक में बाकी चार चरणों के लिए चुनाव प्रचार के दौरान मास्क पहनने, सामाजिक दूरी अपनाने और कोविड-19 से जुड़े विभिन्न नियमों के पालन को लेकर चर्चा की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
Bengal Assembly Election: बंगाल चुनाव के लिये 7वें चरण की वोटिंग जारी, भवानीपुर समेत इन सीटों पर टिकीं नजरें
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने भी मंगलवार को कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों के प्रचार के संबंध में स्वास्थ्य संबंधी सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने के आदेश दिये थे।
बंगाल में अब पांचवें चरण के तहत 45 सीटों पर 17 अप्रैल, छठे चरण के तहत 43 सीटों पर 22 अप्रैल, सातवें चरण के लिये 36 सीटों पर 26 अप्रैल और आठवें चरण के लिये 35 सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होगा। वोटों की गिनती और चुनाव परिणाम दो मई को आएंगे।
यह भी पढ़ें |
Bengal Assembly Polls: बंगाल विधान सभा चुनाव के लिये अंतिम चरण की वोटिंग जारी, जानिये सियासी समीकरण
बुधवार को पश्चिम बंगाल में 5,892 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। इससे पहले मंगलवार को राज्य में 4817 और सोमवार को 4511 कोरोना के नए केस की पुष्टि हुई थी।