Pakistan Elections: पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने 37 संसदीय सीटों का चुनाव किया स्थगित
पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने 37 संसदीय सीटों के लिए चुनाव देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों के आदेशों के बाद स्थगित कर दिया। ये सीटें पाकिस्तान तकरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सांसदों के इस्तीफे के बाद खाली हुई हैं।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने 37 संसदीय सीटों के लिए चुनाव देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों के आदेशों के बाद स्थगित कर दिया। ये सीटें पाकिस्तान तकरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सांसदों के इस्तीफे के बाद खाली हुई हैं।
पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने 27 जनवरी को घोषणा की थी कि 33 सीटों पर चुनाव 16 मार्च को होंगे और इसके बाद तीन फरवरी को एक अन्य घोषणा में कहा गया कि अन्य 31 सीटों पर चुनाव 19 मार्च को होंगे।
यह भी पढ़ें |
पाक सरकार और इमरान खान की पीटीआई में इस अहम मुद्दे पर नहीं बन पाई सहमति
हालांकि, पेशावर, सिंध और बलूचिस्तान के उच्च न्यायालयों ने अपने संबंधित प्रांतों में उपचुनावों को स्थगित कर दिया, जबकि इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के तीन सदस्यों के इस्तीफे की स्वीकृति संबंधी अधिसूचना को निलंबित कर दिया।
ईसीपी ने रविवार को जारी चार अलग-अलग अधिसूचनाओं में कहा कि संबंधित अदालतों के अगले आदेश तक वह बलूचिस्तान में एक, इस्लामाबाद में तीन, सिंध में नौ और खैबर पख्तूनख्वा में 24 सीट के चुनाव स्थगित कर रहा है।
यह भी पढ़ें |
Election In Pakistan: निर्वाचन आयोग 12.8 करोड़ मतदाताओं के लिए 90,675 मतदान केंद्र स्थापित करेगा