राहुल के बयान को लेकर चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट
चुनाव आयोग ने गिरिडीह में कांग्रेस के पृर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘रेप इन इंडिया’ सम्बन्धी बयान को लेकर झारखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है।
नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने गिरिडीह में कांग्रेस के पृर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘रेप इन इंडिया’ सम्बन्धी बयान को लेकर झारखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है।
यह भी पढ़ें: हिरासत में लिए गए जामिया के सभी छात्र रिहा, पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन समाप्त
आयोग के सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी के इस बयान को लेकर केंद्रीय महिला अधिकारिता एवं बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। उस शिकायत के मद्देनज़र झारखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही आयोग इस बारे में कोई निर्णय लेने की स्तिथि में होगा।
यह भी पढ़ें |
राहुल गांधी ने उन्नाव की बलात्कार पीड़िता की मौत को बताया मानवता को शर्मसार करने वाली घटना
Correction: Election Commission of India has sought response from Jharkhand Chief Electoral Officer, on Union Minister Smriti Irani's complaint against Rahul Gandhi for his 'rape in India' remark during a rally in Godda on December 12. #JharkhandAssemblyPolls pic.twitter.com/LURczyjquk
— ANI (@ANI) December 16, 2019
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने झारखंड में चुनावी सभा में मोदी सरकार के कार्यकाल में बलात्कार की घटनाओं पर गहरी चिंता जताते हुए कहा था कि ‘मेक इन इंडिया’ अब ‘रेप इन इंडिया’ हो गया है। उनके इस बयान को लेकर लोकसभा में स्मृति ईरानी ने काफी हंगामा किया और इसे महिला विरोधी बताया एवं राजनीति से प्रेरित करार देते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की। राहुल गांधी ने गत दिनों रामलीला मैदान में अपनी पार्टी की रैली में कहा,“वह मर जायेंगे पर माफी नहीं मांगेंगे। ”
यह भी पढ़ें |
राहुल ने सुषमा स्वराज के निधन पर जताया दुख, बताया असाधारण प्रवक्ता
सूत्रों का यह भी कहना है कि अभी राहुल गांधी से कोई जवाब नही मांगा गया है। इसलिए यह कहना गलत है कि उन्हें किसी प्रकार का नोटिस भेजा गया है। (वार्ता)